मंत्रालय में बिना परीक्षा नौकरी पाने का शानदार मौका,60 हजार तक मिलेगी सैलेरी,जाने डिटेल….

नेशनल जूट बोर्ड, कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार ने यंग प्रोफेशनल की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 7 जून तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय जूट बोर्ड भर्ती 2023 अभियान के तहत, कुल 10 यंग प्रोफेशनल रिक्तियों को मार्केट प्रमोशन और स्कीम इंप्लीमेंटेशन विभाग के तहत भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए केवल 3 दिन बचे हैं।
के लिए जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, वे National Jute Board की आधिकारिक वेबसाइट jute.com के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए तमाम बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें।
कितने पदों पर होगी बहाली
यंग प्रोफेशनल -10 (कुल)
मार्केट प्रमोशन और स्कीम इंप्लीमेंटेशन विभाग (MP&SI)- 04 पद
टेक्निकल- 02 पद
फाइनेंस- 02 पद
एडमिनिस्ट्रेशन- 02 पद
National Jute Board Bharti के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
MP&SI – मार्केटिंग में एमबीए / अर्थशास्त्र में MA या M.Sc या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
टेक्निकल- जूट-टेक / टेक्सटाइल टेक / बीएससी (एजी) या समकक्ष में बीटेक / बीई की डिग्री होनी चाहिए।
फाइनेंस – MBA (वित्त) / आईसीडब्ल्यूए / आईसीए / M.Com या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
एडमिनिस्ट्रेशन- MBA (HR) / LLM या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
National Jute Board Recruitment के लिए क्या है आयु सीमा: उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयुसीमा 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।
National Jute Board में चयन होने पर मिलने वाला वेतन
जिन उम्मीदवारों का चयन National Jute Board Bharti 2023 के तहत होता है, उन्हें वेतन के तौर पर 60,000/- प्रति माह (समेकित) दिया जाएगा।
अन्य जानकारी
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में सचिव, राष्ट्रीय जूट बोर्ड, 3ए और 3बी, पार्क प्लाजा, 71, पार्क स्ट्रीट, कोलकाता -700 016 को 07 जून, 2023 तक या उससे पहले आवेदन करना होगा। आवेदन की सॉफ्टकॉपी ईमेल आईडी recruitment@njbindia.in पर भेज सकते हैं।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

