CG ब्रेकिंग: तमाम कोशिशों के बावजूद अपराधी बेखौफ ! चलती कार से शव को फेंकने से क्षेत्र में फैली सनसनी…

बिलासपुर — बिलासपुर में तमाम कोशिशों के बावजूद अपराधी इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि वे भीड़भाड़ वाले सड़क पर लाश फेंक कर गायब हो रहे हैं। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के गुंबर पेट्रोल पंप चौक के पास मंगलवार दोपहर ऐसा ही कुछ हुआ। एक अज्ञात कार यहां पहुंची,जिसमें से 25 30 साल के एक युवक के शव को सड़क पर ही फेंक कर कार गायब हो गई। थोड़ी देर में लोगों को इसका अहसास हुआतो यहां लोगों की भीड़ जुटने लगी,जिसने भी सुना वो हैरान रह गया। सूचना पाकर मौके पर सिरगिट्टी पुलिस पहुंची जिसने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अभी तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि युवक की हत्या कर उसकी लाश को ठिकाने लगाया गया है, लेकिन हैरानी इस बात की है कि लाश को किसी सुनसान स्थान पर फेंकने की बजाय आखिर उसे भीड़भाड़ वाले मुख्य मार्ग पर क्यों फेंका गया? आसपास कई बड़े प्रतिष्ठान है जहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं,जाहिर है लाश फेंकने वाली कार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई होगी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से पुलिस हत्यारों तक पहुंच सकती है। फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि युवक की मौत किस वजह से हुई है।फिलहाल तो पुलिस युवक की पहचान की तलाश में है जिसके बाद ही मामले की तह में पहुंचा जा सकेगा।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

