सारंगढ़ की शान राजेश नायक की पेंटिंग्स का अंतर्राष्ट्रीय आर्ट कॉम्पिटिशन के लिए चयन…. राजधानी रायपुर के मैग्नेटो माल में राजेश नायक की पेन्टिस की लगाई जाएगी प्रदर्शनी…..

सारंगढ़। कहा जाता है कि कठोर शरीर के पीछे एक भावनात्मक दिल का वास होता है राजेश (पप्पू) नायक पर यह कहावत बिल्कुल फिट बैठती है। बॉडी बिल्डिंग मे देश विदेश मे अपना परचम लहराने वाले मिस्टर छत्तीसगढ़ ख़िताब विजेता होने के साथ अंचल के बालक बालिकाओं को मार्शल आर्ट मे प्रशिक्षित करने वाले बॉडी जोन के संस्थापक राजेश नायक कला के क्षेत्र मे भी बेहद रुचि रखते है। गिटार वादन के साथ पेंटिंग्स मे भी राजेश नायक बेहद दिलचस्पी रखते है आज उनकी यही दिलचस्पी उन्हे एक और चमकीली पहचान दे रही है।
सारगढ़ के प्रतिभावान हस्ताक्षर राजेश नायक बाड़ी बिल्डर के स्पर्धा में कई खिताब जीतने के बाद अब आर्ट में भी अपना जलवा बिखेर रहे है। उनकी पेटिंग्स को अर्नुतराष्ट्रीय आर्ट कॉम्पिटिशन के लिये चयन किया गया है। राजधानी रायपुर में 6 जून से 18 जून में यह प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर जे मैगनेटो मॉल मे होगा।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्णिका आर्ट गैलरी इण्डिया के तात्साधान मे अंतर्राष्ट्रीय आर्ट कम्पीटिशन के लिये पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में देशभर ही उत्कृष्ट पेटिंग्स बनाने वालो ने हिस्सा लिया जिसमे से सारंगढ़ के राजेश नायक भी शामिल थे। इस पेटिग्स प्रतियोगिता में विभिन्न विषयो में पेटिंग्स का अंतर्राष्ट्रीय आर्ट कम्पीटिशन के लिये चयन होना था, इसमें सारंगढ़ निवासी राजेश नायक का पेटिग्स का चयन हुआ है। उनको इस उपलब्धी पर अंचलवासियो के साथ पूरे छत्तीसगढ़ से बधाईयां प्रदान किया है। राजेश नायक की लग्न से बनाए गये पेटिग्स् को राष्ट्रीय स्तर पर पर्याप्त प्रसंशा मिला। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने के बाद राजेश नायक अब हाइपर रियालिस्टिक पेन्टिग्स बनाने की कोशिश करने में जुट गये है।

रायपुर के मैगनेटो मॉल मे लगेगी प्रदर्शिनी –
पेटिंग आर्टिस्टो को इन्टरनेशनल मंच प्रदान करने वाले आयोजक संस्था मणिकर्णिका आर्ट गैलरी इण्डिया प्रतियोगिता आयोजन को दिनांक 06/06/2023 से 18/06/2023 को कर रही है। राजधानी रायपुर के मैग्नेटो माल में राजेश नायक की पेन्टिस की प्रदर्शी लगाई जा रही है। इस संबध में राजेश नायक ने बताया कि उनका उद्देश्य युवाओं एवं बच्चों में पेन्टिंग की व्यवसायिक स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करने की है तथा इसके लिये वे सतत् प्रयासरत है।

बॉडी बिल्डिंग और कराते मे बिखेर चुके हैँ जलवा –

बॉडी बिल्डरर्स तथा कराते के कई प्रतियोगिताओं में अपना जलवा बिखेर चुके राजेश नायक अब अपने आर्ट कला में भी सारंगढ़ अंचल का नाम रोशन कर रहे है।उनकी इस उपलब्धी पर सारंगढ़ अंचल में हर्ष का माहौल तथा विभिन्न क्षेत्र के नामचीन लोगो ने राजेश नायक को इस उपलब्धी पर बधाई प्रदान किया है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

