28 May 2023: मिथुन, सिंह, मकर राशि वाले परिवार के साथ समय बिता सकते हैं, 12 राशियों का जानें आज का राशिफल…..

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स अपनी पढाई के तरीके में बदलाव करे. वासी, सुनफा और हर्षण योग के बनने से बिजनेस मे फाइनेंस मैनेजमेंट टीम से आपको अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होगा. कार्यस्थल पर विरोधियों से सतर्क रहते हुए आप अपने कार्य को करें. फैमिली में आप अपनी वाणी से सब पर अपना प्रभाव छोड़ने में सफल होंगे. लव और शादी शुदा जिंदगी में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. सेहत के मामले में स्वयं को फिट रखने के लिए योग, एक्ससाइज और वर्कआउट का सहारा लें. “अच्छी समझ और अच्छा स्वास्थ्य दोनों जीवन के सबसे बड़े आशीर्वाद है.” कंपीटीटिव और जनरल एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स स्टडी में व्यस्त रहेंगे. ट्रेवलिंग के दौरान आप अपने किमती समान का ध्यान रखें.
वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे मां की सेहत रहेगी अच्छी. बिजनेस में मैनेजमेंट गड़बड़ा जाने से आपको नुकसान का सामना करना पड़ेगा. वर्कस्पेस पर दिनभर समस्यां कम ज्यादा होने से आप परेशान रहेंगे. फैमिली में फालतू के खर्चों से आप परेशान रहेंगे आपकों धन की कमी महसूस होगी. सामाजिक स्तर पर आर्थिक समस्याओं के चलते आपका कोई कार्य केंसल हो सकता है. लव और लाइफ पार्टनर आपको शक की नजर से देख सकते है. प्लेयर अपना कॉन्फिडेंस बरकरार रखें सफलता आपके कदम चुमेगी. स्किन रिलेटेड किसी तरह की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. “सरल बनों पर मुर्ख नहीं धीर बनो पर सुस्त नहीं, खरे बनो पर कड़े नहीं, योगी बनों पर रोगी नहीं, बलवान बनों पर दुष्ट नहीं.”
मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे साहस में होगी वृद्धि. वासी, सुनफा और हर्षण योग के बनने से आपकी कम्पनी के प्रॉडक्ट्स की बिक्री में बढ़ोतरी होने से कम्पनी की ग्रॉथ में इजाफा होगा. बेरोजगार लोगो को अगर आगे बढ़ना हैं, तो अपने जॉब प्रोफाइल को अपग्रेड करते रहना होग.
ट्रेनिंग और सेमिनार को लेकर आपकी किसी दूसरे शहर की ट्रेवलिंग हो सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के लिए कॉस्टली आइटम खरीदने से आपका एक्सपेंडिचर बढ़ेगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर पब्लिक के साथ संबंधों में मधुरता बढ़ना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. स्टूडेंट्स अपने-अपने फिल्ड में उम्मीद से बेहतर परफॉर्म करेंगे. सेहत के मामले में स्वस्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. “जो व्यक्ति जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते है, वह हमेशा शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देते है.”
कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा. ऑनलाइन मार्केटिंग बिजनेस में दिन आपके पक्ष में रहेगा. आपके स्मार्ट वर्क और स्किल्स को देखते हुए आपके हाथ सैलरी बढ़ सकती है. सोशल लेवल पर पर्सनैलिटी को लेकर डाला गया शॉट विडियों लोगों के द्वारा ज्यादा से ज्यादा बार लाईक, शेयर व डाउनलॉड किया जाएगा. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा. लेकिन फिर भी सेहत का ध्यान रखें. लव और शादी शुदा जिंदगी में हालात सामान्य बने रहेंगे. फैमिली में भूमि-भवन से संबंधित मामले सुलझते नज़र आएंगे. स्मार्ट स्टडी और हार्ड वर्क से स्पोर्ट्स पर्सन अपने फिल्ड में सक्सेस प्राप्त करेंगे.
सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेंक में होगी वृद्धि. वासी, सुनफा और हर्षण योग के बनने से होटल, मोटेल, डेली न्यूज़, फूड चेन और रेस्टोरेंट बिजनेस टॉप लेवल पर रहेगा. वर्कस्पेस पर आप अपने स्मार्ट वर्क पर ध्यान दे. जिससे आपके वर्क में निखार आएगा. लव और शादी शुदा जिंदगी में सुखद वातावरण बनने से आपकी कुछ चिंताएं कम होगी. फैमिली में किसी खास की सेहत में सुधार आएगा. सामाजिक स्तर पर अगर आप में कोई प्रतिभा है तो आप उसे अपना प्रोफेशन बना सकते हैं और इसमें आपको ज्यादा अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है. स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप प्राप्त करनी है, तो अपने प्रयासों को बढ़ाना होगा. ऑफिशियल ट्रेवलिंग की प्लानिंग आनन-फानन में बनेगी.
कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे खर्चो को कम करने प्रयास करें. बिजनेस में भागदौड़ ज्यादा होने के बावजुद प्रोफिट कम होने से आप निराश रहेंगे. अगर आपको वर्कस्पेस पर सक्सेस होना हैं, तो कड़ी मेहनत करनी होगी. फैमिली में बेकार की बहस से दुरियां बनाए रखने में ही फायदा है. स्टूडेंट्स को एग्जाम में बेहतर मार्क्स प्राप्त करने के लिए स्ट्रगल करना पड़ेगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य को करने के लिए आपको अपने होसलों को जगाए रखना होगा. “अपनी जिंदगी में कामयाब वही व्यक्ति होता है, जिसके हौसलों में दम होता है.” सेहत को लेकर सतर्क हो जाएं. लव और शादी शुदा जिंदगी में किसी प्रकार की गलतफहमी होने से रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है.
तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी. मेडिकल, सर्जिकल, फार्मा और ड्रग बिजनेस में इन्वेस्टर्स से आपको ऑफर प्राप्त हो सकता है. कार्यस्थल पर आपको अपनी वाणी में मधुरता लानी होगी. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य को लेकर इतने व्यस्त रहेंगे कि आपके पास अपनी फैमिली के लिए भी टाइम नहीं रहेगा. ब्लड प्रेशर की समस्यां से आप परेशान रहेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के मध्य मधुर व्यवहार बनेगा. कंपीटीटिव स्टूडेंट्स अपने हर प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा कर पाएंगे. पर्सनल ट्रेवलिंग की प्लानिंग किसी कारणवश पोस्टपोन्ड हो सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे पिता के आदर्शो पर चले. कीमती धातुओं के भाव अचानक बढ़ने से बिजनेसमैन को अच्छा खासा मुनाफा होगा. वर्कस्पेस पर आप अपने कर्म करते रहें, फल की चिंता नहीं करते हुए कड़ी मेहनत पर ध्यान दें. “किसी ने बड़ी कमाल की बात कहीं है कि जीवन में जब मेहनत हमारी आदत बन जाती है तो कामयाबी हमारी किस्मत बन जाती है.”फैमिली में किसी काम में आपकी सलाह ली जाएगी. समाज में आपकी जान-पहचान का दायरा और मान-सम्मान बढ़ेगा. स्टूडेंट्स को अपने मेंटर के साथ किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम करना पड़़ सकता है. लव और शादी शुदा जिंदगी में दिन रोमांच एण्ड रोमांस में निकलेगा. कोई छोटी यात्रा हो सकती है उसके लिए आप तैयार रहें.
धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे बढेगा नोलेज. ऑटो पार्ट्स और ऑटोमोबाइल बिजनेस में मार्केट में आप बिजनेस की छाप छोड़ने में सफल होंगे. पॉलिटिशियन विरोधी पार्टियों के जाल में फंस कर अपनी ही पार्टी के विरूद्ध बोल सकते है, या पार्टी पलटु हो सकते है. वासी, सुनफा और हर्षण योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपका दिन बेहतर निकलेगा आप पॉजिटिव थिंकिंग के साथ आगे बढ़ेगें. लव और शादी शुदा जिंदगी में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. कंपीटीटिव एग्जाम में आपको सफलता के स्टेप पाने के लिए कठिन मेहनत करनी होगी. सेहत के मामले में दिन मिश्रित फलदायी रहेगा. फैमिली ट्रिप की प्लानिंग बन सकती है.
मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में आ सकती है समस्या. पार्टनरशिप बिजनेस में आपकी थोड़ी से लापरवाही आपके लिए रूकावटों का पहाड़ खड़ा कर सकती है. वर्कप्लेस पर विरोधी आपको परेशान कर सकते है, अर्लट रहें. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी धार्मिक विडियों को शेयर कर आप किसी भारी मुश्बित में फंस सकते है. स्पोर्ट्स पर्सन को अगर जीवन में सफल होना हैं, तो अपने अभ्यास को बनाएं रखना होगा. “अभ्यास सफलता एकमात्र सूत्र है.”फैमिली में किसी की सेहत की चिंता आपको सताएगी. लव और शादी शुदा जिंदगी में कुछ गलतफहमियों के कारण रिश्तों में खटास आ सकती है. ऑफिशियल ट्रेवलिंग में आपके हाथ निराश लगेगी.
कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनेस पार्टनर के साथ मिलकर बिजनेस को बढाने का प्रयास करें. वासी, सुनफा और हर्षण योग के बनने से वेंब, टेक्नोलॉजी, हार्डवेंयर, सॉफ्टवेंयर, आईटी और ग्राफिक डिजाइनिंग बिजनेस में आपकी मेहनत से बिजनेस की ग्रोथ बढ़ेगी जिससे आपकी सारी परेशानियां दूर होगी. ऑफिस में चैलेंज को स्वीकार करते हुए आप आगे बढ़ेंगे. लव और शादी शुदा जिंदगी में आपके सुखों में वृद्धि होगी. रेंट पर रहने वाले प्रॉपर्टी खरीदने का मानस बना सकते है. घर के बुजुर्ग की सेहत में सुधार आएगा. स्टूडेंट्स के लिए समय अनुकूल रहेगा, आपके प्रॉजेक्ट्स पूर्ण होंगे और आपकी अपने फिल्ड में रूची बढ़ेगी. फ्रेंड्स के साथ ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है.
मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. पार्टनरशिप बिजनेस में बिजनेस रिलेटेड कोई भी डिसीजन लेने से पहले सोच-विचार अवश्य कर लें. कार्यस्थल पर किसी सेमिनार को लेकर ट्रेवलिंग हो सकती है. लव और शादी शुदा जिंदगी में हो रही गलतफहमियां स्वीकार ने से दूर होगी, रिलेशन बेहतर होंगे. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी भामाशाह का सर्पोट मिलने से आपके अधूरे कार्य पटरी पर लोटेंगे. फैमिली में सभी के साथ मोज-मस्ती में बिजी रहेंगे. वासी, सुनफा और हर्षण योग के बनने से स्टूडेंट्स को बेहतर रिजल्ट प्राप्त होंगे और उनका रिजल्ट देखकर नेक्स्ट एग्जाम देने वाले उनसे प्रोत्साहित होंगे. सेहत के मामले में आप चिड़चिड़े हो सकते है. “ स्वास्थ्य को दे पहला स्थान तभी होगा बीमारियों का निदान.”
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

