अंग्रेजी शराब दुकान मे नही चलते 2000 के नोट ! सरकार के नियम के उलट चल रहा है आबकारी विभाग….

IMG-20230523-WA0028.jpg

रायगढ़। सरकार ने भले ही 2 हजार रुपये के नोट का चलन 30 सितंबर तक जारी रखा है लेकिन रायगढ़ समेत छत्तीसगढ़ के सरकारी शराब दुकानों में अभी से यह नोट चलन से बाहर हो गया है। छत्तीसगढ़ का आबकारी विभाग भारत सरकार के नियम के उलट चल रहा है। शराब दुकानों का संचालन करने वाली एजेंसियों ने रविवार को एक मैसेज जारी कर सभी शराब दुकान के कर्मचारियों को ग्राहकों से 2 हजार का नोट नहीं लेने का निर्देश जारी कर दिया है। ऐसे में लोगों में यह चर्चा है कि क्‍या प्रदेश का आबकारी विभाग भारत सरकार के निर्देश के विपरीत चल रहा है।

कुछ ने कहा कि यह भारतीय मुद्रा का अपमान है और इसके लिए आबकारी विभाग ओर उनकी एजेंसियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि भारत सरकार ने 2 हजार का अब सदन नोट बंद करने का फैसला लिया है लेकिन ये नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। 30 सितंबर तक यह नोट आम व्यवहार में चलते रहेंगे लेकिन यह आदेश आने के बाद प्रदेश के आबकारी विभाग ने ग्राहकों के 2
हजार के नोट लेने ही बंद कर दिए हैं। दुकान संचालकों ने बताया कि उनके एजेंसी ने रविवार को मैसेज भेजकर 2 हजार का नोट नहीं लेने कहा है। इस बात की पुष्टि आबकारी अधिकारी भी कर रहे है। आबकारी इंस्पेक्टर आशीष उप्पल ने बताया कि शराब दुकान चलाने वाली एजेंसियों ने यह फैसला लिया है। जब उनसे कहा गया कि यह तो भारतीय मुद्रा का अपमान है तो उन्होंने इस सम्बंध में आला अधिकारियों से चर्चा के बाद ही कुछ बोल पाने की बात कही।

Recent Posts