विधायक के रिश्तेदार का अल्टो कार पेड़ से टकराई , कार में सवार तीन लोगों की हालत गंभीर…

IMG-20230512-WA0031.jpg

पत्थलगांव के शराब भट्ठी रोड में एक तेज रफ्तार अल्टो अनकंट्रोल होकर एक पेड़ से बुरी तरह टकरा गई। इस दुर्घटना में अल्टो कार कई टुकड़ों में विभक्त हो गया जबकि अल्टो में सवार तीन युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।तीनो की हालत गंभीर बताई जा रही है।तीनो को आनन फानन में सरकारी अस्पताल पत्थलगांव लाया गया है
बताया जा रहा है तीनो युवक पत्थलगांव के ही है विधायक रामपुकार सिंह के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं , फिर हाल तीनो को पत्थलगांव अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Recent Posts