दिन रात चमकने वाला कांग्रेसी सितारा ताराचंद पटेल ने लगाया अर्धशतक… नेता, कार्यकर्ता और पत्रकारों ने प्रेषित की बधाई….

Screenshot_20230512_120551_GBWhatsApp.jpg

बरमकेला: एक नेता बनना और एक अच्छा नेता बनकर लोगों का नेतृत्व करना अलग बात है। कांग्रेसी नेता और वर्तमान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद पटेल की पहचान ना सिर्फ एक अच्छे नेता के रूप मे जाने जाते हैं अपितु एक नेकदिल और हंसमुख मिजाज़ के धनी भी हैँ।
ईमानदारी, सहानुभूति और एक सकल्प को लेकर आगे बढ़ने वाले ताराचंद ना सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं के लिए साथ ही आप जनमानस की हर दुख सुख मे अपनी जनता के साथ खड़े रहने वाले जमीनी कार्यकर्ता भी हैँ। इसी का परिणाम है कि 12 को को अपनी 50 वीं बसंत पूर्ण करने पर ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि पत्रकार जगत के साथ जन समान्य भी उनके उत्तम स्वास्थ्य कि मंगल कामना के साथ शुभकामना संदेश प्रेषित कर रहे हैँ।

जनसेवा ही मेरे लिए ईश्वर सेवा है – ताराचंद पटेल

ताराचंद पटेल ने मीडिया को कहा कि
हम सभी के जीवन में ईश्वर सेवा बहुत ही महत्वपूर्ण है हर एक धर्म में लोग अलग अलग ईश्वर को मानते हैं और अपने ईश्वर की सेवा करते हैं। पूजा आराधना करते हैं ईश्वर की सेवा करना एक बहुत ही अच्छा कदम है लेकिन मेरे लिए जन सेवा भी एक तरह से ईश्वर की सेवा ही होती हैं, मुझे मेरे बरमकेला अंचल के जनसमान्य कि मदद करने मे सुखद अनुभूति कि प्राप्ति होती है , मेरे लिए मेरी जनता ही ईश्वर समान है।

Recent Posts