11 May 2023: मेष, कन्या, मकर राशि वाले अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ ना करें, 12 राशियों का जानें आज का राशिफल…..

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा रहेंगे. कार्यस्थल पर आप अपने कार्यों की रूपरेखा तैयार रखें, क्योंकि बॉस आपके कार्य की क्या स्थिति उसके बारे में किसी से पता कर सकते है. बिजनेस में धैर्य से कार्य करने के साथ-साथ काम की गति पर भी ध्यान देना होगा, कहीं ऐसा न हो धैर्य के चक्कर में आपके कार्य पेंडिंग लिस्ट में चले जाएं. “जिसमें धैर्य है, वह सारी इच्छित वस्तुएं प्राप्त कर सकते है.” कंपीटीटिव और जनरल एग्जाम स्टूडेंट्स को रुचिकर कामों को करने में ध्यान लगाना चाहिए, क्रिएटिव कामों के जरिए नए फील्ड में जाने का अवसर मिलेगा. फैमिली में मां की सेहत का ध्यान रखें, उनकी तबीयत नरम होने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें, अन्यथा लापरवाही के चलते स्वास्थ्य ज्यादा खराब हो सकता है. नशा करने वाले नशे से निजात पाने की कोशिश करें, क्योंकि आगे चलकर यह आपके सामने एक बड़ी बीमारी के रूप में आ सकता है.
वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे सोशियल लाईफ अच्छी रहेगी. बेरोजगार व्यक्ति इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो फर्स्ट इंप्रेशन ही लास्ट इंप्रेशन होता है इस बात को ध्यान में रखते हुए अपनी पूरी तैयारी करके जाए. बिजनेसमैन यदि किसी प्रकार का निवेंश करने जा रहे हैं तो उसके बारे में रिसर्च करके ही आगे कदम बढ़ाएं शुभ समय रहेंगे सुबह 7.00 से 8.00 और शाम 5.00 से 6.00 बजे के मध्य करें. स्पोर्ट्स पर्सन का दिमाग लग्जरी लाइफ की और आकर्षित हो सकता है. संतान और घर की जरूरतों को पूरा करते समय एक्सपेंडिचर की लिस्ट लंबी हो सकती है, इसलिए हाथ समेट कर चलेंगे तो भविष्य के लिए अच्छा होगा. सेहत के मामले में आपके द्वारा की गयी लापरवाही पुनः परेशानी का कारण हो सकती है, इसलिए स्वास्थ्य को लेकर सजग रहे.
मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या. कार्यस्थल पर पूरी मेहनत और लगन के साथ काम करें क्योंकि आपको नए कार्यों के साथ नई जिम्मेदारी दी जा सकती है. साथ ही विरोधियों से भी सतर्क रहें. बिजनेसमैन यदि कोई डील करने जा रहे हैं तो सभी पहलुओं पर अच्छे से विचार करने के बाद ही हस्ताक्षर करें क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की आशंका है जिसके चलते आय में भी कमी हो सकती है. स्टूडेंट्स इधर-उधर की बातों में अपना कीमती टाइम बर्बाद करने से बचें, क्योंकि यह समय भविष्य संवारने का है. “वक्त दिखाई नहीं देता लेकिन बहुत कुछ दिखा जाता है.” फैमिली और फ्रेंड्स के साथ अपने रिलेशन को स्ट्रॉन्ग करें और जरूरत के समय एक दूसरे की मदद करें. गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जितना हो सके उतना पानी पिए, पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की समस्या भी हो सकती है.
कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस पार्टनर से बहस हो सकती है. वर्कस्पेस पर कार्यों में आ रही परेशानियों को आप अपनी सूझबूझ से दूर करने में सफल होंगे. बात करें बिजनेस की तो मार्केट से फँसा हुआ धन वासी, सुनफा, बुधादित्य और शुभ योग के बनने से वापस मिलता नजर आ रहा है, धन वापसी से आर्थिक ग्राफ कुछ ऊंचा उठेगा. विवाह योग्य लोगों के लिए रिश्ते आएंगे, साथ ही जिनकी बात पहले से चल रही हैं उनका रिश्ता पक्का हो सकता है. आपको फैमिली की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जिसको निभाने के लिए तैयार रहें. सेहत के मामले में आपको हल्का और सुपाच्य भोजन करना चाहिए, जिससे कब्ज, अपच जैसी समस्याओं से बचे रहेंगे.
सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. ऑफिस में कलीग के साथ आपको सौम्य व्यवहार रखना चाहिए कहा भी गया है कि जाने कब किस समय किस से आपका काम पड़ जाएं. होटल, मोटेल और रेस्टोरेंट बिजनेसमैन गवर्नमेंट द्वारा बताए गए नियमों का कठोरता से पालन करें, नियमों का उल्लंघन करने पर आर्थिक दंड का जुर्माना भरना पड़ सकता है. वासी, सुनफा, बुधादित्य और शुभ योग के बनने से आर्ट्स स्टूडेंट्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, हाथ आए अवसर में अपना पूरा योगदान देने की कोशिश करें. मॉडल, सेलिब्रिटी को ब्यूटी ट्रीटमेंट की ओर ध्यान देना चाहिए दिन आपके लिए उपयुक्त है, लेकिन एक बात का खास ध्यान रखना है ब्यूटी ट्रीटमेंट लेते वक्त हाइजीन रहे. घर में यदि छोटे बच्चे हैं तो उन्हें ऊँचाई और किचन में प्रवेंश न करने दें, क्योंकि उनके साथ किसी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है.
कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे संतान सुख मिलेगा. ऑफिस में टीम वर्क के साथ काम करने से, लाभ मिलने की संभावना है. बिजनेसमैन को किसी भी लेनदेन को लिखा पढ़ी के साथ ही करें क्योंकि भुगतान करते समय या रकम वसूलते समय गड़बड़ होने की आशंका है. “कहा भी गया है कि सौ जने बोले और एक ने लिखा. बोलने और लिखने में रात-दिन का फर्क होता है.“ न्यू जेनरेशन दिन की शुरुआत में अपने इष्टदेव की आराधना से करें, जिससे आपके सारे बिगड़े हुए काम बनेंगे. फैमिली में सभी के साथ सौम्य व्यवहार रखें, क्योंकि बिगड़े स्वभाव को देखते हुए फैमिली के साथ विवाद होने की आशंका है. कंप्यूटर्स पर कार्य करने वालों की आंखों में जलन या आंख से पानी निकलने की समस्या रहेगी, वह लोग थोड़ी थोड़ी देर में आंखों को ठंडे पानी से धोते रहें, इसके साथ ही आई ड्रॉप भी यूज करें.
तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगे जिससे मां की सेहत रहेगी अच्छी. ऑफिस के कार्य में परफेक्शन लाने की कोशिश करेंगे, तो निस्संदेह लाभ देखने को मिलेगा. बिजनेसमैन को अपने व्यवहार की कमियों को दूर करते हुए वाणी में मिठास लानी होगी, इसके साथ ही कस्टमर से बात करते समय अपनी वाणी पर संयम रखें अन्यथा वह नाराज हो सकते हैं. स्टूडेंट्स को नकारात्मक पर्सन से दूर रहना चाहिए अन्यथा स्टडी में आपका मन नहीं लगेगा. फैमिली की छोटी-छोटी बातों को तूल देने से बचें, क्योंकि किन्ही कारणों से फैमिली में विवाद होने की आशंका है अपने विवेंक से फैमिली में शांति का माहौल बनाए रखने का प्रयास करें. वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें और बहुत अधिक स्पीड में वाहन न चलाएं, क्योंकि वाहन दुर्घटना होने की आशंका है. “ट्रैफिक नियमों को मत समझों लगाम यह तुम्हारे जीवन की सुरक्षा का है पैगाम.”
वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त व रिशतेदार मदद करेगे. ऑफिशियल कामों में तेजी बनाए रखें, कोशिश करें कि सभी कार्य समय पर पूरे हो जाए और पेंडिंग न हो. बिजनेसमैन कुछ निराश हो सकते हैं, व्यापारिक स्थितियों को देखते हुए दिन आपके लिए अनुकूल नहीं है. न्यू जेनरेशन सत्संग करें, व अच्छे लोगों के संपर्क में रहने का प्रयास करें, अच्छे कार्य करें, अपने काम से काम रखें. लाइफ पार्टनर की बातों को अनदेखा न करें अन्यथा तना तनी की आशंका बनी हुई है. सेहत की दृष्टि से आंखों की समस्या से परेशान हो सकते हैं, आंख हमारे शरीर का बहुत ही संवेंदनशील हिस्सा है इसलिए इसके साथ लापरवाही बिल्कुल भी न बरतें. “जो स्वास्थ्य नहीं है वह बीमार है, उसकी हर जीत सिर्फ एक हार है.”
लक्की कलर येलो,नं-8
धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे फाईनेश से होगा लाभ. ऑफिशियल मीटिंग में यदि आपको शामिल होने का मौका मिलता है, तो आप मीटिंग के दौरान पॉजिटिव व्यवहार के साथ ही भाषा में सरलता और मीठास रखें, क्योंकि सामने वाले पर आपकी वाणी का बहुत गहरा असर पड़ता है. “वाणी में भी अजीब शक्ति होती है, कड़वा बोलने वाले का शहद भी नहीं बिकता और मीठा बोलने वाली की मिर्ची भी बिक जाती है.” बिजनेस में निवेंश करने के लिए इच्छुक बिजनेसमैन को अभी से प्लानिंग के साथ रिसर्च का कार्य अभी से स्टार्ट कर देना चाहिए, जिससे आपको मुनाफा भी जल्दी हो. न्यू जेनरेशन को सोशल वर्क में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, इससे आपके नेटवर्क का दायरा बढ़ेगा. यदि आप घर के मुखिया हैं तो आज आपको एक साथ कई जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा, इसके साथ ही घर के छोटो का मार्गदर्शन भी करना पड़ सकता है. सेहत को लेकर चिंता करने वाली कोई बात नहीं है, आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेंगे.
मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान. कार्यस्थल पर कार्य के साथ-साथ अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मिल सकती है, इसके लिए मानसिक तौर पर तैयार रहें. बिजनेसमैन के लिए दिन मिश्रित परिणाम देने वाला रहेंगे, न तो घाटे की और न ही लाभ की स्थिति में होंगे. स्टूडेंट्स को अपनी स्टडी पर ध्यान देना चाहिए, यदि उन्हें किसी सब्जेक्ट्स में कठिनाई महसूस होती है तो, फ्रेंड्स के साथ हार्ड सब्जेक्ट पर डिसकशन कर सकते हैं. शादी शुदा जिंदगी में प्रेम को प्रगाढ़ करने के लिए लाइफ पार्टनर को प्रसन्न रखें उनकी बातों को सुने और उसे पूरा करने का प्रयास करें. सेहत की बात करें तो दिन वासी, सुनफा, बुधादित्य और शुभ योग के बनने से आपके लिए बहुत शुभ बीतने वाला है, पिछली बीमारियों के ठीक होने की प्रबल संभावना है.
कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे खर्चो को कम करने का प्रयास करें. बिजनेसमैन को बड़े फैसले लेने से बचना चाहिए, अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. बात करें नौकरीपेशा पर्सन की तो, उन्हें आवश्यकता से अधिक काम करना पड़ सकता है. जिस कारण वह थोड़े परेशान भी हो सकते हैं. कंपीटीटिव और जनरल एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को अपनी हिम्मत बढ़ाने का प्रयास करना होगा, क्योंकि आत्मविश्वास और मनोबल में कमी देखने को मिल सकती है. “सबसे खूबसूरत चीज जिसे आप पहन सकते है, वह आत्मविश्वास है.”यदि किसी नए कार्य की शुरुआत करने जा रहे हैं तो फैमिली वालों से सलाह मशवरा अवश्य कर ले, उनकी राय आपके लिए हितकारी साबित होगी. सेहत के मामले में एसिडिटी की समस्या को लेकर परेशान हो सकते हैं, इसलिए हल्के और सुपाच्य भोजन का सेवन करें.
मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पूरा करेंगे. कार्यस्थल पर आप किसी प्रोजेक्ट्स या कार्य को लेकर अन्य कर्मियों के भरोसे न रहे, अपने काम स्वयं ही पूरे करने की कोशिश करें. पार्टनरशिप में बिजनेस करते है उन्हें पार्टनर्स के लिए गए फैसले का समर्थन करना होगा. उनकी बातों पर गौर करना होगा. स्पोर्ट्स पर्सन को ट्रेक पर अपने मन पर काबू करना होगा, जरूरत से ज्यादा उत्साह आप पर ही भारी पड़ सकता है. वासी, सुनफा, बुधादित्य और शुभ योग के बनने से बुजुर्गो से धन लाभ होगा. किसी पेत्रक संपत्ति के लिए आपको उम्मीद से ज्यादा का ऑफर प्राप्त हो सकता है. सेहत की बात करें तो स्ट्रीट फूड लवर को अब कुछ दिन बाहर के खाने से परहेज करना होगा, क्योंकि आपको पेट से संबंधित दिक्कत होने की आशंका है.
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

