ठेकेदार ,कार्यपालन यंत्री और अधिकारी मिलकर कर रहे सारंगढ़ अंचल का शोषण… 02 मई को सड़क नवनीकरण निर्माण पूर्ण और 10 मई से ही लग गया मरम्मत…. 67 लाख की लागत सब स्तरहीन नवनिर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार को बचाने की कोशिस सुर्खियों मे…..

IMG-20230511-WA0009.jpg

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाइगढ़ जिला मे अजब गजब घटनाएं तो होते रहती हे किन्तु ऐसा मामला सामने आया है जिसमे ठेकदार सुनील अग्रवाल ने 2 मई को 67 लाख रूपये की लागत से सड़क नवीनीकरण का कार्य पूर्ण किया ओर 10 मई से ही उस सड़क को उखड़ने और फटने के कारण से मरम्मत शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन यंत्री और ठेकेदार के बीच चल रही मधुर संबंध के कारण से सब कुछ पुराने जिले के अधिकारियो के साथ सेटिंग कर लिया जा रहा है और सारंगढ़ अंचल शोषण का शिकार होकर रह जा रहा है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ बरमकेला मार्ग से मुड़पार छोटे गांव पहुंच मार्गका नवीनीकरण करने का ठेका सुनील कुमार अग्रवाल के द्वारा 67 लाख रूपये मे लिया गया। लगभग 4 किलोमीटर की लंबी सड़क जिसमें 3.44 किलोमीटर की सड़क का बीट करना था इस नवानाकरण कार्य को 1 दिसंबर 2022 को प्रारंभ किया गया और 2 मई 2023 को पूर्ण किया गया। किन्तु इस नवीनीकरण कार्य में स्तरहीन निमार्ण के कारण से महज 1 सप्ताह बाद ही इस निमार्ण कार्य को मरम्मत की जरूरत आन पड़ी। जिसके कारण से ठेकेदार के द्वारा इसका मरम्मत करना शुरू कर दिया गया। बीटी का लेयर करने के ठीक सप्ताहभर बाद ही बीटी सडक उखड़ने लगी जिसके कारण से जगह जगह पर बीटी पेच करना पड़ रहा है। जिसके कारण से नवीनीकरण का कार्य का कोई लाभ ग्रामवासियो को नही मिल रहा है। बीटी पेच का रिपयरिंग भी स्तरहीन किया जा रहा है जिसके कारण से समतल सड़क अभी से ही उबड़ खाबड़ होने लगी है। इस संबंध में जब मोकास्थल का निरीक्षण किया गया तो ज्ञात हुआ कि इस रोड़ के नवीनीकरण का कार्य में बीटी का लेयर करना था जिसमें बेसकाट करना था उसके बाद सीलकोट कर कार्य पूर्ण करना था। किन्तु स्तरहीन ग्रेड के डामर के कारण से यहा पर निर्धारित माटाई से कम का बीटी का लेयर कर दिया गया। हालांकि इस रोड़ का संधारण ठेकेदार को अगले 5 वर्षो तक करना है किन्तु जिस प्रकार से नवीनीकरण का कार्य करन के ठीक सप्ताहभर बाद ही जिस प्रकार से बीटी पच का कार्य जगह जगह करना पड़ रहा है उससे साफ प्रतीत हो रहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क याजना के अधिकारियो ओर ठेकेदार के बीच मधुर संबंध के कारण से स्तरहीन कार्य को अधिकारी आंख मूंद कर हरी झंडी प्रदान कर ठेकेदार को संरक्षण प्रदान कर रहे है। वही सबसे आश्चर्य की बात यह है कि प्रधानमंत्री सडक के किनारे पर अक्सर दबाव बनते दिखता है किन्तु यहा पर इस सड़क पर बीचो बीच बीटी उखड़ने लगी है। जहा पर जहा पर पूर्व मे गड़ढ़ा था उसे पहले बेस से समलत करके उसके ऊपर में बीटी का लेयर चढ़ाना था किन्तु बिना बेस चढाये ही बेसकोट ओर उसके बाद सीलकोट का वर्क हड़बड़ी में कर दिया गया है। वही अब पूरे मामले मे शिकायत होने पर ठेकेदार अपनी गलती छुपाने के लिये मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया है जिसके कारण से बनने के साथ ही नवीनीकरण होने वाला यह रोड बदहाल दिख रहा है। इस कार्य का ठेका सुनील कुमार अग्रवाल रायगढ़ को मिला हुआ है। तथा अधिकारी इस रोड़ में लीपाई पोताई करके ठेकेदार को संरक्षित करके बचाने का प्रयास कर रहे है।

Recent Posts