छत्तीसगढ़ में फिर पैर पसार रहा कोरोना,संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही,स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट….

n484876200168014916671685660283555aa3008970777ca2598f34566c24a8add62d9c193456e3cb94ebfd.jpg

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 5 दिनों के अंदर 12 संक्रमितों की पहचान हुई है। फिलहाल सरकंडा क्षेत्र हॉट स्पॉट बन गया है।

दरअसल, जिला बिलासपुर में अचानक एक साथ 7 मरीजों के मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विभाग मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री जुटाने में लग गया है। बता दें कि, जिले में 1400 टेस्ट किए गए, जिसमें 500 टेस्ट सरकंडा क्षेत्र का है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर गाइडलाइंस को फॉलो करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

Recent Posts