सट्टे पर बरमकेला पुलिस द्वारा एक और कार्यवाही, 1680 रूपये नगद बरामद
सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला थानांतर्गत बरमकेला मे सुभाष चौक के पास सट्टा पट्टी के साथ एक सटोरिया बरमकला पुलिस की गिरफ्त में आया है। उसके पास से 1680 रूपये बरामद किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति बरमकला सुभाष चौक तालाब के पास लोगो को विभिन्न अंको पर रूपये पेसों का दाव लगवाकर हार जीत का सट्टा नामक जुआ खेला रहा है कि सूचना पर मोका स्थल बरमकला सुभाष चोक तालाब के पास पहुंचकर रेड किया। जहा पर पुलिस
को देखकर दांव लगाने वाले भाग गये तथा एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर लोगों को विभिन्न अंको के सामने रूपये पेसे का दांव लगवाकर हार जीत का सट्ट नामक जुआ खेलाते पकडा गया जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम डिग्री लाल निषाद पिता स्व0 प्रेमलाल निषाद उम्र 35 वर्ष सा0 खरवानीपारा बरमकेला थाना बरमकेला जिला सारंगढ बिलाईगढ छ.ग. का होना बताया । जिसक कब्जे से एक नग सट्ठ पट्टी जिसमे विभिन्न अंको में रूपये लिखा हुआ, नगदी रकम 1680 रूपये, एवं एक चालू हालत डाटपेन को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का उक्त कृत्य अपराध सदर धारा 4 (क) सार्वजनिक ध्रृत अधिनियम का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
