जॉब दिलाने का झांसा देकर परिचित ने युवती के साथ किया ये घिनौनी काम, जाने पूरी खबर….

n4615322641673576800402d6e42659f716fe6b238b8fa9fecb7619c6ca6fd975c5c8446ed878bd5bdb8a96.jpg

जयपुर में युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। युवती ने अपने परिचित पर ही रेप का आरोप लगाया। युवती ने कहा कि कंपनी में जाॅब लगाने के बहाने उसके परिचित ने उसने मिलने बुलाकर दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

दुष्कर्म कर बनाया वीडियो

पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले युवती की मुलाकात सुरेंद्र कुमार से हुई थी। आरोप है कि आरोपी सुरेद्र कुमार ने उसे अच्छी कंपनी में जाॅब लगाने का झांसा दिया। मिलने जाने पर आरोपी ने उसके साथ जबरन रेप किया। आरोपी ने दुष्कर्म के दौरान मोबाइल में अश्लील वीडिया भी बना लिया।

लाखों रुपए के जेवरात हड़पे

पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़िता को वीडियाे से ब्लैकमेल कर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उससे लाखों रुपए और सोने-चांदी के जेवरात भी हड़प लिए। उधर पुलिस का कहना है कि उसने मामला दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Recent Posts