रायगढ़

मध्यप्रदेश का गांजा तस्कर गिरफ्तार, मोटर सायकल पर कर रहा था गांजा की तस्करी….

रायगढ़। थाना डोंगरीपाली के उप निरीक्षक ए.के. बेक द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले, एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर अवैध गांजा की तस्करी रोकने तस्करों की सूचनाएं प्राप्त करने मुखबिर एवं स्टाफ लगाकर कार्रवाई किया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 13.06.2022 के शाम थाना प्रभारी डोंगरीपाली उप निरीक्षक ए.के. बेक को मुखबीर सुचना मिला कि एक व्यक्ति काला-नीला रंग के मोटर सायकल में सोहेला से बरमकेला मेन रोड से गांजा लेकर जाने वाला है, सूचना पर थाना प्रभारी स्टाफ को कार्यवाही के संबंध में ब्रीफ कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर नाकेबंदी के लिए बिरनीपाली बैरियर रवाना हुए थोड़ी देर में मुखबीर द्वारा बताये अनुसार एक काला-नीला रंग का *मोटर साईकल हीरो HF DELUXE क्रमांक MP-20 MS/3961* में एक व्यक्ति बिरनीपाली बैरियर की ओर आते दिखा जिसे बैरियर के पास घेराबंदी कर रोका गया, चालक से उसका नाम पता पूछने पर चालक अपना नाम *कुबेर दत्त पाण्डेय पिता स्व. रमाकांत पाण्डेय उम्र 31 वर्ष साकिन वार्ड नम्बर 17 बीमाग्रम एनएच 78 डबल स्टोरी भदरा पकरिया थाना व जिला अनुपपुर (म.प्र.)* का रहने वाला बताया । संदेहीं के मोटर सायकल एवं बैग का विधिवत तलाशी लिया गया, संदेही के नीला रंग के बैग के अन्दर 03 पैकेट 02-02 किलो का तथा मोटर साईकल के सीट के अन्दर 04 पैकेट, 01-01 किलो का पैकेट भूरा रंग के टेप से लपेटा हुआ कुल 7 पैकेट वजन *10 किलो गांजा कीमती करीबन 150000/-* मिला । आरोपी पूछताछ में अवैध ब्रिकी के लिए गांजा मध्यप्रदेश लेकर जाना बताया । आरोपी से अवैध गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त बाइक की जप्ती कर थाना डोंगरीपाली में आरोपी कुबेर दत्त पाण्डेय पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर विशेष न्यायालय रायगढ़ भेजा गया है । रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी डोंगरीपाली उप निरीक्षक ए.के.बेक, आरक्षक गजानंद पटेल, सूर्यकांत सिंह, संतराम केंवर्ट शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *