रायगढ़

रायगढ़: बच्चों को तैराकी सीखाने के दौरान घटा दुर्घटना ! तैराकी सिखाने वाला 45 वर्षीय गुरु गहरे पानी मे डूबा हुई मौत..

रायगढ़: घटना खरसिया की कि जहाँ पुरानी बस्ती में रहने वाला अजीत यादव (45 वर्ष) शुक्रवार दोपहर लगभग 35 बजे मटखनवा पार तालाब के पास गुजर रहा था तभी उसने कुछ बच्चों को नहाते देखा। ऐसे में वह भी तालाब में उतरा और बच्चों को तैराकी के गुरभेद बताने लगा। बच्चों को गंभीरता से सुनते देख अजीत तैरना सिखाते हुए यह कहते हुए गहराई में डुबकी लगाया कि गहरे पानी में समाने की स्थिति में तैरकर कैसे अपनी जान बचाएं।
काफी देर के बाद भी अजीत जब बाहर नहीं आया तो चीखते चिल्लाते हुए बदहवास बच्चे दौड़ते हुए बस्ती की तरफ गए और लोगों को इसकी सूचना दी। ऐसे में तालाब में समाए अजीत को देखने भीड़ लगी तो इसकी भनक लगते ही चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर मौके पर गए और मदद के लिए गोताखोरों को बुलाया। आपातकालीन हालत में पहुंचे गोताखोरों ने रेस्क्यू भी किया, लेकिन दिन ढलने पर शाम को बचाव कार्य रोक दिया गया। शनिवार सुबह गोताखोरों ने तालाब से जब अजीत को खोज निकाला तो वह मृत मिला। अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद अतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *