थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम बेलटीकरी में छापामार कार्यवाही कर 04 जुआडीयान को किया गया गिरफ्तार

आरोपीयो के कब्जे से व फड 2700 रू एवं 52 पत्ती तास किया गया जप्त
पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस सारंगढ़ – बिलाईगढ़ के आदेशानुसार तथा अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ (पुलिस) के निर्देशन पर, अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रख कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है इसी क्रम में दिनांक 30 ,10, 2022 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बेलटीकरी में रुपए पैसे का दावा लगा कर काट पत्ती नमक जुआ खेल रहे हैं की सुचना पर रेड कार्यवाही कर रंगे हांथ पकड़ा गया। *आरोपीयान (1) उमेश कर्ष पिता इंदल कर्ष उम्र 34 वर्ष साकिन बेलटीकरी (2) नंद कुमार कर्ष पिता दयाराम उम्र 40 वर्ष साकिन बेलटीकरी (3) ईश्वर साहू पिता फगुराम साहू उम्र 33 वर्ष साकिन डूरूमगढ़ (4) खोशराम साहू पिता रामधन साहू उम्र 30 वर्ष साकिन बेलटीकरी थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़* के कब्जे से व फड़ से नकदी रकम 2700 रू एवं 52 पत्ती तास को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्र. 275/22 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया ।

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विंटन साहू थाना प्रभारी बिलाईगढ, प्रआर 956 निशांत दुबे , आर.मिथिलेशराय ,गौतम भारती , चंदन दिनकर , कमल कुर्रे , अशोक प्रेमी , भागीरथी ढीढी एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

