आहरण कर बच्चो से भीख मंगवाती थी,महिला पुलिस किया गिरफ्तार…

n43702927816671858807919288612f6613e5a1f1ebb5d89e3c19c3401bcaecf9b928794c03230d029faf10.jpg

फिरोजाबाद। रामगढ़ के मोहल्ला ठारपूठा से छह साल की बच्ची का अपहरण करने वाली आरोपी महिला से पूछताछ कर पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। इसी महिला को पूर्व में थाना उत्तर पुलिस ने बच्चे के अपहरण और दक्षिण पुलिस बच्चा चोरी के मामले में जेल भेजा था।

वह बच्चों का अपहरण कर उनसे भीख मंगाने का काम करती थी। इसका खुलासा रामगढ़ पुलिस ने बालिका का अपहरण करने वाली आरोपी महिला से पूछताछ के बाद किया है।
रामगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला ठारपूठा निवासी छह साल की बालिका का शनिवार शाम अंबेनगर गली नंबर चार की रहने वाली तारावती ने उस वक्त अपहरण किया था, जब बालिका मां के साथ भागवत कथा सुनने के लिए गई थी। मां कथा सुन रही थी, बालिका पंडाल के बाहर खेल रही थी। बालिका को अगवा करने वाली आरोपी महिला को रामगढ़ पुलिस ने सांती रोड स्थित नाथ की बगीची के पास से गिरफ्तार कर लिया था।
थानाध्यक्ष रामगढ़ हरर्वेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बच्चों का अपहरण कर उनको गैर जिलों में भेजकर भीख मंगवाने का काम कराती है। इसी महिला को थाना उत्तर पुलिस ने बच्चे के अपहरण के मामले में वहीं दक्षिण पुलिस ने बच्चा चोरी के मामले में पूर्व में जेल भेजा था। महिला के संपर्क में कौन-कौन हैं उनके बारे में भी जानकारी एकत्रित की जा रही है।

Recent Posts