सारंगढ़: स्वास्थ्य विभाग की प्रथम समीक्षा बैठक संपन्‍न….छत्तीसगढ़ मे सबसे अधिक कृष्ठ रोगी सारंगढ़ मे…!

IMG-20221030-WA0015.jpg

सारंगढ़। 29 अक्टूबर को नवगठित जिलासारंगढ़ बिलाईगढ़ के नवपदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अधिकारी डॉ एफआर. निराला द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 120 सारंगढ़ के मैदानी अमला के अधिकारियों / कर्मचारियों का प्रथम समीक्षा बैठक लिया गया निवगठित जिला में छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक संख्या में कृष्ठ रोगी होने के कारण समस्त अधिकारियों व अधिकारियों को टास्क के रूप में स्वीकार कर कृष्ठ उन्मूलन हेतु मिशन मोड़ पर काम करने का निर्देश दिया गया विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के उपलब्धि को प्राप्त करने के लिये लोगों से अच्छे संबंध स्थापित कर सेवा भाव से कार्य करने का निर्देश दिया गया। ३०० स्क्रीनिंग जैसे
कार्यों की सराहना की वही आनलाइन एंट्री का कार्य पेंडिंग होने के कारण अधिकारियों, कर्मचारियों पर नाराजगी जताई गई बैठक के अंत में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री एन. एल. इजरदार व खंड चिकित्सा अधिकारी डा आर.एल.सिदार ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली रक्तदान शिविर ,स्थल स्वामी आत्मानंद सकल सारंगढ़ में अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करने की अपील की।

Recent Posts