रायगढ़:ऑनलाइन सट्टा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई….2 लैपटॉप 7 मोबाइल और नकदी समेत 3 लाख रूपये से अधिक की सम्पत्ति जब्त……

WhatsApp-Image-2022-10-04-at-20.50.50-1.jpeg

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर लगातार जिले में जुआ-सट्टा अवैध शराब पर अभियान चलाकर कार्रवाई किया जा रहा है । इसी क्रम में धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में दुर्गापुर कालोनी में ऑनलाइन सट्टा खिलाये जाने की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया जिसमें पुलिस टीम को के हाथ बड़ी सफलता मिली है । पुलिस टीम द्वारा मौके पर सट्टा खिला रहे 5 सटोरियों के मोबाइल, लैपटाप, सट्टे में लगी रकम की जप्ती कर आरोपियों के लेने हुये बैंक खातों को होल्ड कराया गया है । एसपी श्री मीना के निर्देशन पर #धरमजयगढ़ थाना प्रभारी उप निरीक्षक नंद लाल पैंकरा ऑनलाइन सट्टा से जुड़े अन्य लोगों के लिंक तलाश रहे है ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 03.10.2022 के दोपहर देहात भ्रमण दौरान थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा को मुखबिर से सूचना मिला कि दुर्गापुर कालोनी सूरज हलदार के घर में ऑनलाईन सट्टा जुआ खेलाया जा रहा है कि सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी स्टाफ के साथ मौके की घेराबंदी कर रेड किये । मकान के अन्दर पांच व्यक्ति मिले जिनका नाम पता पूछने पर जिन्होंने अपना नाम क्रमश: 01.यश साहू पिता भागवत साहू उम्र 20 साल साकिन शक्ति चौक बांकीमोंगरा थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा, 02.सूरज कुमार पिता रामेन हलदार उम्र 21 वर्ष साकिन दुर्गापुर कलोनी थाना धरमजयगढ जिला रायगढ, 03.केदार चंद्र चंद्रवंशी पिता कुमार चंद्रवंशी उम्र 25 वर्ष साकिन रामनगर कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम, 04. आकाश राय पिता बादल राय उम्र 21 वर्ष साकिन दुर्गापुर कलोनी थाना धरमजयग जिला रायग छ.ग., 05. राजकुमार ठाकुर पिता लक्ष्मी ठाकुर उम्र 25 वर्ष साकिन शहीदगंज थाना भवानीपुर जिला पूर्णिंयां (बिहार) का रहने वाला बताये तथा उनकी गतिविधियों के संबंध में कड़ी पूछताछ पर ऑनलाईन सट्टा गेम साइट/लिंक में आई.डी. जनरेट कर रूपये पैसे का दांव लगाकर ऑनलाईन सट्टा जुआ खेलाना बताये ।

आरोपियों के मोबाइल में लाखों रूपये के ऑनलाईन ट्रांजेक्शन मैसेज पाया गया जिस पर आरोपियों के कब्जे से जुआ खेलाने में प्रयुक्त सामाग्री 02 लैपटॉप, 7 विभिन्न कम्पनी मोबाइल (4-वन प्लस, 1-रियल मी, 1-रेडमी, 1-पोको कम्पनी), नकद रूपये 1,000 रूपये, 02 नग वाईफाई कनेक्टर एयरटेल कम्पनी तथा 02 नग 8 जीबी का पेन डाईव कुल मशरूका 3,07,000 रूपये का जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरमजयगढ़ में धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है । थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा के हमराह रेड कार्रवाई में किशोर राठौर, धनेश्वर उरांव, पुष्पेन्द्र कुमार सिदार शामिल थे

Recent Posts