भैंस खरीदने के बहाने से बदमशों ने घर को रेंकी, फिर बंधक बनाकर उड़ाए लाखों रुपए,3 गिरफ्तार….

n42363977216634677216674d8d5f370d56024b65fadc59db411b4d5ec4699390540f6b6760d7d1731ac998.jpg

क्राइम करने वाले बदमाश आए दिन चोरी और डकैती की नई-नई तरकीब खोजते रहते हैं.

ऐसी ही घटना मेरठ की है जहां भैंस खरीदने के बहाने से बदमशों ने घर को रेंकी कर घटना को अंजाम दे दिया. इतना ही नहीं बदमाशों ने घर से लाखों रूपये और सोने-चांदी के गहनों पर भी हाथ साफ किया.

पहले की थी रेकी

मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में 18 दिन पहले हुई लाखों की डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से हजारों की नगदी और लूटे गए जेवरात बरामद किए गए हैं. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि बदमाशों ने भैंस खरीदने का बहाना करके पीड़ित के घर की रेकी की थी. इसके बाद अपने साथियों के साथ डकैती की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

लाखों की डकैती को दिया अंजाम

एसपी देहात केशव मिश्रा ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि बीती 29 अगस्त की रात मुंडाली थाना क्षेत्र के नंगलामल गांव में आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने बाबू अली के घर पर लाखों की डकैती को अंजाम दिया था. इस दौरान बदमाश पूरे परिवार को बंधक बनाकर लगभग 35 तोले सोने और साढ़े तीन किलो चांदी के जेवरात सहित तीन लाख कैश लूट कर फरार हो गए थे.

बाकी साथियों की तलाश जारी

एसपी देहात ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हापुड़ जिले के हैदर नगर में रहने वाले पुष्पेंद्र, पीतम और गाजियाबाद के मसूरी निवासी उनके साथी नरेंद्र को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के कब्जे से बाबू के घर से लूटी गई हजारों की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात सहित कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी बदमाशों के कई साथी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

Recent Posts