रायगढ़: बड़े भाई को शराब पिलाने की शंका पर दो छोटे भाइयों ने सब्जी व्यवसायी को बुरी तरह पीटा…! पीड़ित ने पॉकिट में रखे नकदी रकम को भी लूटने का लगया आरोप….

IMG-20220916-WA0008.jpg

रायगढ़ | जूटमिल चौकी क्षेत्र अंतर्गत बड़े भाई को शराब पिलाने के शक में उसके दो छोटे भाइयों ने सब्जी विक्रेता को बुरी तरह पीट दिया। जिसस उसे गंभीर रूप से चोट आई है। इधर पीड़ित ने आरोपियों पर उसके पॉकिट में रखे नकदी रकम लूटने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल मामले की शिकायत थाने में की गई है। पीड़ित मोतीलाल साहू पिता भुवनेश्वर साहू (35) बांझीनपाली फटहामुड़ा में रहता है और सब्जी बेचता है। बुधवार को जूटमिल निवासी अजय चौहान ने इसे फोन कर मोतीलाल के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दिया। आरोपी का कहना था कि मोतीलाल उसके बड़े भाई विकास को शराब पिलाता है, जिससे वह दुकानदारी नहीं कर पा रहा है।इसी क्रम में गुरुवार की दोपहर विकास के दोनों भाई अजय चौहान व नीरज चौहान, मोतीलाल के पास आए।

तब मोती लाल ने उसने गाली गलौज
करने का कारण पूछा | तब अजय भड़क गया और हाथ में रखे कड़े से मोतीलाल के कान पर प्राणघातक हमला कर दिया | वहीं नीरज पत्थर से मारपीट किया। इस घटना में मोतीलाल के कान के पास गंभीर चोट आई है और 4 टाका भी लगा है।पीड़ित ने घटना की शिकायत थाने में की है।