प्यार ने लांघी रिश्ते की मर्यादा : भतीजे के इश्क में पागल चाची ने पति को छोड़कर कर भतीजे से कर ली शादी, लड़के के घरवालों ने कर दिया दरवाजा बंद तो दोनो बैठ गये धरने पर…

varanasi-shadi-crime-news-1659982129.jpg

प्यार का परवान लोग में इस कदर चढ़ जाता है कि वो रिश्ते नाते सारी चीजें भूल जाते है। वहीं कई बार अपनों के बीच प्यार होते तो देखा है, लेकिन कई लोग अपनी ही बहन भाई से शादी रचा लेते है। ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है। यहां एक भतीजे ने अपनी ही चाची से शादी कर लिया है और अब दोनों की शादी का चर्चा पूरे चारों तरफ होने लगा है।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला भागलपुर जिले का है। दरअसल, कहलगांव अनुमण्डल के घोघा जानीडीह निवासी 28 वर्षीय दीपक को अपने पड़ोस में रहने वाली चाची से पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के रिश्तें के बारे में गांव वालों को पता भी चला और इसकों लेकर कई बार पंचायत भी बैठाया गया। वहीं सोमवार रात पंचायत होने वाली थी, लेकिन इससे पहले दोनों ने शादी कर ली। अब दोनों की शादी को लेकर गांव वालों ने हंगामा करना शुरु कर दिया है।
शादी करने के बाद जब दोनों ने अपने घर पहुंचा तो लड़के के घर वालों ने दोनों को अंदर घुसने से मना कर दिया और दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद दोनों ने वहां धरना दे दियाण् बताया जा रहा है दोनो के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला की दो बच्ची भी है।

Recent Posts