सराईपाली मे स्कूल के सामने किराए के मकान मे महिला चला रही थी देह व्यापार ! सारंगढ़, बरगढ़ और महासमुंद की थी महिलाएं…..
महासमुंदः छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक बार फिर एक अंतर्राज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। यहां एक स्कूल के सामने एक महिला किराए के मकान में सेक्स रैकेट का संचालन कर रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश देकर एक महिला दलाल, तीन अन्य महिला व एक ग्राहक सहित को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मौके से शराब की बोतलें, 43सौ रुपए और आपत्तिजनक चीजें बरामद की है। बहरहाल पुलिस इन लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
एडिशनल एसपी ने बताया कि सरायपाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पतेरापाली स्कूल के सामने एक महिला अपने किराए के मकान में देह व्यापार कर रही है । पुलिस ने मुखबीर को ग्राहक बनाकर व पैसा देकर उक्त महिला के मकान में भेजा। मुखबिर की ओर से इशारा मिलने पर पुलिस ने तत्काल मकान में घेराबंदी कर रेड मारी। इस कार्रवाई में पुलिस ने महिला दलाल समेत 4 लड़कियां व एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है। महिलाएं सारंगढ, बरगढ ,महासमुंद की रहने वालीं है।
पुलिस ने इस कार्रवाई में कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। इसके साथ ही शराब की बोतलें और 43 सौ रुपए नकदी बरामद किया है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
