कम उम्र में ही अपने कविताओं के माध्यम से सारंगढ़ का नाम रौशन करने वाली तरन्नुम ने लिखी छत्तीसगढ़ की खूबसूरती, इतिहास, बोली और 36 किले की महत्ता को दर्शाती किताब “खूबसूरत छत्तीसगढ़–आलेख और कविता”…

सारंगढ़।कम उम्र में ही अपने माता पिता से प्रेरणा लेकर अपनी लेखनी के जादू से तरन्नुम ने बहुत ही कम उम्र में कविताओं के माध्यम से नाम और शौहरत कमाया है,साथ ही जिस उम्र में आज की युवा पीढ़ी ठीक से अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पाती उस उम्र में सारंगढ़ के जनाब मोहम्मद खलील और मोहतरमा नाजनीन शेख की बेटी तरन्नुम शेख ने 2 किताब “अल्फाज़-ए-तरन्नुम” और “जीवन में माता-पिता अहमियत” जैसी 2 किताब लिख डाली और अपने माता पिता सहित पूरे सारंगढ़ का नाम रौशन किया है।
अपनी लेखनी की प्रतिभा से तरन्नुम ने लॉकडाउन के दौरान ऑनलाईन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई पुरस्कार भी अपने नाम किए।यही नहीं बल्कि तरन्नुम की लिखी किताब को नेशनल मैगजीन “तारे जमीन पर” ने भी अपने बैनर तले स्थान देकर पब्लिश किया था,कविताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली तरन्नुम ने छत्तीसगढ़ की महत्ता को दर्शाती एक और किताब “खूबसूरत छत्तीसगढ़–आलेख और कविता” लिखी है जो छपकर तैयार है।


तरन्नुम ने अपनी नई किताब के बारे में बताया कि उन्होंने अपनी इस किताब में छत्तीसगढ़ की खूबसूरती का वर्णन किया हैं। छत्तीसगढ़ की खासियत को अपनी इस किताब के माध्यम से लोगो तक पहुंचाने की कोशिश की है।उनकी इस किताब में छत्तीसगढ़ का परिचय, इतिहास,यहां की बोली,36 किले आदि की महत्ता को भी दर्शाया है। साथ ही यहां के अनेक पर्यटन स्थल, तीज त्यौहार, लोक गीत, नृत्य, बस्तर आर्ट, खेल, कृषि, गुफा, पारम्परिक व्यंजन, मेला, उद्यान, नदी, ऐतिहासिक स्थल, छत्तीसगढ़ी साहित्य, पुरातन छत्तीसगढ़, नवीन छत्तीसगढ़ आदि की विशेषताओं का भी उल्लेख अपनी इस किताब में करने का प्रयास किया है।इस राज्य में कई ऐसे स्थान भी है जिनसे कई लोग वाक़िफ तक नहीं हैं।आगे उन्होंने बताया कि मैंने इस किताब में उन स्थानों का भी वर्णन किया हैं जो छत्तीसगढ़ को और भी ज्यादा रोचक बनाते हैं। इस राज्य की विभिन्न स्थानों के बारे में मैंने इस किताब में बहुत ही बारीकी से उल्लेख किया हैं।
छत्तीसगढ़ को यदि आप अच्छी तरह से जानना चाहते हैं तो मेरी इस किताब को जरूर पढ़े और इस किताब को और भी ज्यादा रोचक बनाने के लिए मैंने छत्तीसगढ़ की शान में कई कविताएं भी इस किताब में लिखी हैं।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

