रायगढ़: एक रात 5 वतदात ! चोरों के दहशत से जनता मे अनजाना भय व्याप्त, पुलिसिया चाक- चौबंध पर उठ रहा सवाल….

रायगढ़।आज रात चोरों ने किया 4 दुकानों मे करीब लाखो के कैश किए पार वही दुकानों के नाम सामने आ रहे है खालसा स्टील नगर निगम के सामने,मित्तल ट्रेडिंग कार्मेल स्कूल के पास, साखी पान मसाला मिनी माता चौक,एमजी रोड डा. पीडी अग्रवाल क्लिनिक के बगल में आलू प्याज विजय कोकोनट के सामने वही आपको बता दे कल दोपहर चोरों ने गुगनराम सजन कुमार मस्तक सुभाष चौक के पास मे भी लाखो का कैश किया पर। चोरों ने दुकानों के शटर तोड़कर दिया वारदात को अंजाम। वही बताया जा रहा है कि पुलिस को जानकारी मिलते ही तफ़्तीश के लिये पहुंची कोतवाली पुलिस।वारदात को अंजाम जिस तरह से शहर के मध्य में करीब कोतवाली थाने से आधा किलोमीटर की दूरी पर चोरों ने कई दुकानों मे चोरी की पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण मामला हो गया है।
Latest posts by जगन्नाथ बैरागी (see all)
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

