दर्दनाक हादसा: छत पर कपड़े सुखाते वक्त माँ को लगी करंट, मां को बचाने गये दोनो बच्चे भी आए करंट की चपेट में, मां बच्चे समेत तीन की दर्दनाक मौत….घटना के दौरान घर मे नही था कोई व्यस्क सदस्य….
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम दामाखेड़ा में छत पर कपड़े सुखाते वक्त करंट की चपेट में आने से मां बच्चे समेत तीन की मौत हो गई. घटना के वक्त घर में कोई बड़े सदस्य नहीं था. बच्चे ही मां को चिपके देख बचाने गए और दोनों बच्चे भी करंट की चपेट में आ गए. घटना की जानकारी तब लगी, जब परिवार के लोग बाहर से काम करके वापस आए. घटना से दामाखेड़ा में शोक फैल गया है.
ग्राम दामाखेड़ा के देवांगन परिवार में बड़ी घटना हुई, जब कपड़े सुखाते वक्त करंट की चपेट में आने से मां बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई.
पुलिस के बताए अनुसार ग्राम दामाखेड़ा गांव के रहने वाली महिला कमलेश्वरी देवांगन (26 वर्ष) अपने घर में कपड़े सूखा रही थी. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई, जिसे देख उनके दोनों बच्चे उनको बचाने की कोशिस की, उसके बाद दोनों बच्चे भी करंट की चपेट में आ गए.
करेंट लगने से शेष कुमार (14 वर्ष) और कुमारी जया देवांगन (12 वर्ष) की मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. आपको यह भी बता दे कि इन दिनों लगातार पानी गिरने से सभी जगह नमी फैली है और महिला लोहे के तार मे कपड़े सुखा रही थी. इसी दौरान हादसा हुआ.
- लैलूंगा सीएचसी बना एनक्यूएएस प्रमाणित पहला स्वास्थ्य संस्थान…टीमवर्क और मजबूत नेतृत्व से संभव हुई उपलब्धि, मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ.. - January 30, 2026
- रायगढ़: जल जीवन मिशन से केसरचुआ गांव तक पहुँचा स्वच्छ पेयजल..ग्रामीणों के जीवन में दिख रहा सकारात्मक बदलाव.. - January 30, 2026
- रायगढ़ : फीडिंग डिमांस्ट्रेटर व स्टाफ नर्स की भर्ती:11 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू.. - January 30, 2026
