62 हज़ार और 40 हज़ार का घुस लेते दो इंजीनियर रंगे हाथो पकड़ाए,पुलिस ने किया गिरफ्तार…

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग के दो अभियंताओं को एक लाख दो हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सुपौल के त्रिवेणीगंज में ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता हेमचंद्र लाल कर्ण को 62 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया है, जबकि अररिया के सिकटी में ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत फुलेश्वर रजक को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. हेमचंद्र लाल कर्ण पहले अररिया जिला में ही पदस्थापित थे और हाल ही में उनका तबादला सुपौल के त्रिवेणीगंज में हुआ था.
नालंदा के हिलसा के गणपत विगहा निवासी शिव कुमार वर्मा ने निगरानी ब्यूरो में आठ जुलाई 2022 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि अनुमंडल पदाधिकारी हेमचंद्र लाल कर्ण और कनीय अभियंता फुलेश्वर रजक कार्य के भुगतान के लिए रिश्वत मांग रहे हैं. इस पर ब्यूरो ने मामले का सत्यापन कराया. सहायक अभियंता हेमचंद्र लाल कर्ण द्वारा 62 हजार रुपये एवं फुलेश्वर रजक द्वारा 40 हजार रुपये रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया था. इसके बाद दोनों पर कार्रवाई के लिए धावा दल का गठन किया गया.
ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजे गए दोनों
बताया जाता है कि पुलिस उपाधीक्षक अरुण पासवान के नेतृत्व में धावा दल ने सहायक अभियंता हेमचंद्र लाल कर्ण को 62 हजार रिश्वत लेते अररिया के आदर्श नगर स्थित किराए के मकान से और फुलेश्वर रजक को 40 हजार रुपये घूस लेते अररिया के मारवाड़ी पट्टी स्थित कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान सहायक अभियंता हेमचंद्र लाल कर्ण के आवास से 6 लाख 50 हजार अतिरिक्त राशि बरामद की गई है. निगरानी की टीम दोनों गिरफ्तार अभियंताओं को अपने साथ लेकर गई है. दोनों को भागलपुर के निगरानी कोर्ट में पेश किया गया और ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया.
- बिग ब्रेकिंग :धान मंडी मे चल रहा था ‘कांटा मारने का खेल 2 कर्मचारियों तत्काल निलंबित.. - December 16, 2025
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025

