रायगढ़:- सब्जी बनाने से इंकार करने की बात पर सोई हालत में आरोपी पति ने किया जानलेवा हमला….सनकी पति हुवा गिरफ्तार…

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़..! दिनांक 04/07/2021 को थाना कोतरारोड़ अन्तर्गत आजादचौक किरोडीमलनगर में किराये मकान पर रहने वाली श्रीमती वृन्दावती दास उर्फ जानकी 32 साल पर उसके पति मनोज कुमार प्रजापति द्वारा हत्या करने की नियत से गर्दन में चाकू मारकर घायल कर देने की रिपोर्ट पर कोतरारोड़ पुलिस आरोपी पर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
पीडिता बताई कि इसका मनोज कुमार प्रजापति के साथ प्रेम विवाह है । मनोज मांस लाकर घर में पकाने को कहता था, मांस पकाना और खाना पसंद नहीं है, इसलिए मांस बनाने के लिये मना करती थी । दिनांक 04/07/2021 के सुबह करीब 11/00 बजे मनोज प्रजापति मांस लेकर घर आया और बनाने के लिए बोला तब “नही बनाउंगी, न बर्तन साफ करूंगी तुम खुद बनाकर बर्तन साफ करना ” बोली । तब मनोज खुद से सब्जी बनाकर टिफिन में रखा और घर से निकल गया । लगभग 12/00 बजे मनोज आया और टिफिन में सब्जी को लेकर घर से कहीं गया और करीबन दोपहर 01/30 – 02/00 बजे लगभग घर आया । उस समय बिस्तर पर सो रही थी तब मनोज हत्या करने की नियत से सब्जी काटने की चाकू से गले में प्राणघातक वार किया तो हडबडाकर उठी । मनोज फिर चाकू से पेट में मारकर चोट पहुंचाया, तब भागकर जान बचाई । आहिता को केजीएच रायगढ़ में भर्ती कराया गया है । पडोसी द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना कोतरारोड़ में दर्ज कराया गया है, आरोपी *मनोज कुमार प्रजापति पिता शेषमणी प्रजापति उम्र 32 वर्ष अमिलिया चितवरिया सीधी मध्य प्रदेश हाल मुकाम किरोड़ीमलनगर रायगढ़* पर धारा 307 ताहि का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

