रायगढ़:-9 साल की बच्ची को ऑनलाईन क्लास करने के दौरान गुप्तांग दिखाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ़्तार…9 वर्षीय अबोध बालिका सदमे में..!
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। ऑनलाइन क्लास कर रही 9 साल की बच्ची को गुप्तांग दिखाने वाले युवक के विरुद्ध जूटमिल पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। आरोपी नाबालिग को अंग प्रदर्शन करने के लिए कह रहा था। परिवार ने शिकाय त की तो आरोपी पक्ष भी मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंच गया था। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक जूट मिल क्षेत्र में रहने वाला युवक रवि कुर्रे एक 9 साल की बच्ची को अंग प्रदर्शन करने के लिए कह रहा था। नाबालिग बच्ची ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रही थी।
इसी दौरान आरोपी आया और नाबालिग को अंग प्रदर्शन करते हुए अपने अंग दिखाने के लिए कहने लगा। युवक की करतूत का पता नाबालिग के परिजन को चला तो बहस हुई। नाबालिग का परिवार जब थाने पहुंचा तो आरोपी पक्ष भी थाने में मारपीट की शिकायत लेकर पहुंच गया। फिलहाल मामले में जूटमिल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 509, 12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
