बिसाहू दास महंत जी की पुण्यतिथि में स्वास्थ्य शिविर आयोजित…

IMG-20220721-WA0045.jpg

जैजैपुर(सक्ती )स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के स्वप्न दृष्टा हसदेव बांगो बांध परियोजना के पैरोकार जननायक अपराजित योद्धा स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी के 44 वे पुण्यतिथि के मौके पर पूर्व वर्षों की भांति अधिवक्ता राकेश महंत सदस्य जीवनदीप समिति द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कचहरी परिसर शक्ति में 23 जुलाई को अपराहन 11:00 बजे से 4:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा तथा निशुल्क दवा वितरित किया जाएगा। शिविर में उपस्थित जनों द्वारा स्वर्गीय महंत को श्रद्धा सुमन अर्पित किया जावेगा। इससे पूर्व अधिवक्ता राकेश महंत एवं अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी डॉक्टर नर्स तथा कार्यकर्ताओं तथा द्वारा मातृ शिशु अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा एवं स्वर्गीय महंत के योगदानों का पुण्य स्मरण किया जावेगा तथा मरीजों को फल वितरण किया जाएगा। नगर पालिका परिषद शक्ति के वार्ड क्रमांक 1 में शाम 5:00 बजे स्वर्गीय महंत जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर वस्त्र वितरण किया जाएगा।

Recent Posts