मछली दिखाने के नाम से तालाब ले जाकर आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म, मामला दर्ज….
भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर थानांतर्गत आठ किमी दूर स्थित गांव में आठ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 30 वर्षीय युवक ने महज आठ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस गांव का 30 वर्षीय युवक धनराज सोरी 15 जुलाई की शाम लगभग पांच से छह बजे के बीच पीड़िता के घर में ही था। घटना के पूर्व वह पीड़िता के घर में बच्ची पिता के साथ ही बैठा था। तभी पीड़िता की मां जंगल से देशी सब्जी बोड़ा लेकर आई, पर सब्जी पकाने के लिए उनके घर में तेल नहीं था। इस पर आरोपित ने कहा कि मेरे घर में तेल है, मैं भिजवाता हूं।
यह कहकर वह पीड़िता को तेल लाने के नाम पर लेकर चला गया। यहां से वह पीड़िता बच्ची को मछली दिखाने के नाम पर तालाब ले गया और वहां पर उससे दुष्कर्म किया। इधर काफी समय बीत जाने पर पीड़िता की मां जब बच्ची को ढूंढने निकली तो पीड़िता उसे तालाब के पास रोती हुई मिली। पूछने पर उसने सारी घटना अपनी मां को बताई। मां ने मामले की जानकारी घर में दी, बाद में गांव वालों की सलाह पर रविवार को भानुप्रतापपुर थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस को सूचना मिलते ही कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी तेजराम वर्मा ने बताया कि आरोपित पर निम्न धाराओं केकार्रवाई करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर ली गई हैं।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
