रायगढ़: नाबालिकों को वाहन देने वाले माता पिता हों जाएं अलर्ट! ट्रैफिक पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, नाबालिग चालकों व अभिभावकों पर हुई कार्रवाई…
रायगढ़। शहर भीतर तेज रफ्तार कार की चपेट में आए बुजुर्ग की मौत के बाद यातायात पुलिस ने सक्तिगुड़ी चौक में आज सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस कार्रवाई से नगर में हड़कंप मच गया। सड़क दुर्घटना को रोकने यातायात पुलिस की इस पहल से कई लोग भागते नजर आए। कोई मोबाइल में बात करते हुए पकड़ा गया तो कोई तीन सवारी यात्रा करते हुए पकड़ा गया।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष रुप से नाबालिग वाहन चालक, तीन सवारी व मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल जब्त कर नाबालिग वाहन चालकों के अभिभावक को बुलाकर समझाइश दी गई। इस दौरान नाबालिग बच्चों व उनके अभिभावकों का जमावड़ा लगा रहा। ट्रैफिक पुलिस ने पालकों से कहा कि बच्चों को बाइक देकर उनका कैरियर एवं भविष्य खतरे में न डालें, उन्हें साइकिल से कोचिंग और स्कूल भेजें।
खबर लिखे जाने तक पांच नाबालिगों को ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चलाते हुए पकड़ा है और उनके अभिभावकों को बुलाकर यातायात थाने भेजा है। नाबालिगों को वाहन चालन से रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ये कार्यवाही सत्तीगुड़ी चौक में जनचर्चा का विषय बना रहा।
- लैलूंगा सीएचसी बना एनक्यूएएस प्रमाणित पहला स्वास्थ्य संस्थान…टीमवर्क और मजबूत नेतृत्व से संभव हुई उपलब्धि, मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ.. - January 30, 2026
- रायगढ़: जल जीवन मिशन से केसरचुआ गांव तक पहुँचा स्वच्छ पेयजल..ग्रामीणों के जीवन में दिख रहा सकारात्मक बदलाव.. - January 30, 2026
- रायगढ़ : फीडिंग डिमांस्ट्रेटर व स्टाफ नर्स की भर्ती:11 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू.. - January 30, 2026
