छत्तीसगढ़: जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी तक पहुंचा हाथियों का दल, विभाग ने आसपास के क्षेत्रों में किया अलर्ट जारी….

images-2022-07-14T182756.547.jpeg

बालोद: बालोद जिला मुख्यालय के पास के शासकीय उद्यान रोपण के नजदीक आज सुबह सुबह हाथियों के दल को देखा गया है. बताया जा रहा है कि हाथियों का दल मुख्य मार्ग तक पहुंच चुका है, जो कि जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है. जिसके बाद से वन विभाग ने आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है. इस विषय में बालोद जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कोई जनहानि नहीं हुई है.

बालोद में हाथियों का दल हुआ एक्टिव –

इन क्षेत्रो में अलर्ट: इस विषय में वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि तालगांव, आदमाबाद विश्राम गृह संयुक्त जिला कार्यालय, रक्षित आरक्षी केंद्र, झलमला, सिवनी, देऊरतराई, सेमरकोना, अंधियाटोला, देवारभाट, गस्तीटोला, नर्रा, धरमपुरा, मुल्लेगुडा इत्यादि जगहों पर हाथी की उपस्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.

हाथी की संख्या लगभग 23-24: बालोद जिला मुख्यालय के समीप विचरण कर रहे हाथियों के दल में हाथियों की संख्या लगभग 23, 24 बताई जा रही है. वन विभाग ने इसकी पुष्टि की है. वन परीक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि हाथियों के झुंड में एक दल हाथी भी शामिल है, जो कि जून से अलग विचरण कर रहा है. यही हाथी शहर के बेहद करीब है.

आरएफ 66 बना गढ़: वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथियों का दल बालोद शहर के पास जंगल क्षेत्र आरएफ-66 में विचरण कर रहा है. यही क्षेत्र हाथियों का गढ़ बना हुआ है. क्योंकि विगत 3 दिनों से हाथी, इसी क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं.

बांस की पत्तियों को बनाया अपना भोजन: बालोद के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि जहां पर 1 क्षेत्र होता है, वहां जंगली जानवर पहुंचते ही हैं. अभी तक बालोद जिले में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. आज सुबह-सुबह की घटना है, हाथियों ने रोपनी से बांस की पत्तियों को अपना भोजन बनाया है. हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि हाथियों को सही मोड़ दिया जा सके. किसी तरह की जनहानि ना हो और हाथियों को भी किसी तरह का कोई नुकसान ना हो.

Recent Posts