रायगढ़:- प्रिटिंग प्रेस का काम शुरू कर महिलाओं ने बदली किस्मत..कोशिश ही सफलता की कुंजी है…

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़, कहते हैं कि हवा को जरा सी जगह मिलनी की देरी होती है, उसके बाद वो अपना रास्ता खुद बना लेती है, इसी वाक्य को सच कर दिखाया ग्राम अमलीडीह की महिलाओं ने, उन्होंने कोरोना काल में न सिर्फ अपने कौशल में वृद्धि की बल्कि अपनी मेहनत और लगन से प्रिटिंग प्रेस काम की शुरुआत करके आज अपनी किस्मत बदल रही हैं।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लक्ष्मी स्व-सहायता समूह की महिलाएं प्रिटिंग प्रेस के कार्य से आज लाखों रुपए तक कमाई कर आत्मनिर्भर बनके अपने परिवार को आर्थिक संबल दे रही हैं। बता दें कि ब्लॉक घरघोड़ा ग्राम पंचायत अमलीडीह के आसपास की 10 महिलाओं ने अपने जीवन को बदलने के लिए लक्ष्मी स्व-सहायता समूह का निर्माण किया। महिलाओं ने साप्ताहिक बचत तथा राज्य सरकार द्वारा स्व-सहायता समूह को दिए जाने वाले सामुदायिक निवेश कोष से प्राप्त राशि से प्रिंटिंग प्रेस का कार्य प्रारंभ किया। सामूहिक प्रिटिंग प्रेस का कार्य करने के कारण जिला पंचायत रायगढ़ द्वारा समूह को लाभान्वित करने के लिए समूह, ग्राम संगठन, क्लस्टर संगठन का रजिस्टर, समीप में स्थित ब्लॉक तमनार, लैलूंगा, रायगढ़ से समूह रजिस्टर प्रिंट का कार्य दिया गया। साथ ही ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रायगढ़, मनरेगा विभाग ऑडिट बुक तथा अन्य स्टेशनरी दुकानों से रजिस्टर छपाई के लिए आर्डर मिले।
समूह की महिलाओं ने दिन रात कड़ी मेहनत करके सभी आर्डर को पूर्ण किये और इस काम में लगभग 3 लाख 20 हजार रुपये की शुद्ध आमदनी हुई। लक्ष्मी स्व-सहायता समूह की कामकाज एवं मेहनत को देखकर गांव की अन्य महिलाओं ने भी समूह में जुडऩे का फैसला लेकर विभिन्न गतिविधियों में काम करने का निर्णय लिया। यह समूह ब्लॉक घरघोड़ा के लिए ही नही समूह में जुड़ी अन्य महिलाओं, घरेलू कार्य करने और खुद के पैर पर खड़े होने वाली सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा दायक है।
जनपद पंचायत घरघोड़ा सीईओ श्री सी.एल.सिदार ने बताया कि यह समूह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) में जुड़कर प्रिंटिंग का कार्य कर अपनी आजीविका चला रही है, यह पहले राज्य कार्यालय से प्राप्त होता था, लेकिन अब यहीं सामग्री ब्लॉक की महिला समूह द्वारा तैयार किया जा रहा है।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

