स्कूल से घर जा रहे 12 वीं के छात्र को चार लोगों ने रास्ते में रोककर पीटा, सर से निकला खून..

IMG-20220709-WA0021.jpg

बसना थाना अंतर्गत भंवरपुर चौकी के ग्राम बड़े साजापाली में स्थित हाई स्कूल के एक छात्र ने अपने ही सहपाठि सहित अन्य तीन लोगों पर गाली गलौच और मारपीट का मामला दर्ज करवाया है.

12 वीं में पढने वाले प्रार्थी छात्र ने पुलिस को बताया कि 8 जुलाई 2022 को जब वह अपने कक्षा में बैठा था तब, उसके साथ पढने वाला एक अन्य छात्र उसे जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए ब्रेंच से हटने बोला. जिस पर दोनों में आपस में विवाद हो गया.
लेकिन यह मामला यहाँ शांत नहीं हुआ इसके बाद जब छात्र छुट्टी होने पर अपने घर जा रहा था. तब बड़े साजापाली के चार 4 लोग प्रार्थी छात्र को पुल के पास से बस स्टैंड चौक ले गए. जहाँ उसका सहपाठी भी था, जो उसे देखकर चला गया.
इसके बाद वे चार लोग प्रार्थी छात्र को मां बहन की गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे. उसी समय छात्र के गांव का एक व्यक्ति आकर उसे बचाओ बोला तो उसके साथ भी हाथ मुक्का से मारपीट किये जिससे छात्र के सिर में चोंट आकर खून निकला है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 341-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

Recent Posts