शातिर सायकल चोर गिरफ्तार, 10 सायकल बरामद,सस्ते दाम मे सायकल बिक्री करने के फ़िराक मे पकड़ाया….

रायपुर। आजाद चौक पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति थाना आजाद चैक क्षेत्र में सस्ते दाम में सायकल बिक्री करने की फिराक में घुम रहा है। जिस पर थाना आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा व्यक्ति की पतासाजी करते हुये चिन्हांकित कर व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम निशांत राज यादव निवासी डी.डी.नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।
कड़ाई से पूछताछ करने पर निशांत राज द्वारा सायकल को चोरी का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा घुम-घुम कर रायपुर के अलग-अलग स्थानों से अन्य 09 नग सायकल को भी चोरी करना बताया। जिस पर आरोपी के कब्जे से चोरी की कुल 10 नग सायकल जुमला कीमती लगभग 30,000/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना आजाद चौक में धारा 41(1+4)जा.फौ./379 भादवि. के तहत् कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – निशांत राज यादव पिता स्व. संतोष यादव उम्र 25 साल निवासी श्री राम अस्पताल के पीछे, डगनिया थाना डी.डी. नगर रायपुर
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

