रायगढ़: तुमको ही दुल्हन बनाऊंगा कहकर 2 साल से नाबालिक से मिटाया हवस, अब नए टेस्ट की चाह मे दूसरी लड़की से करने वाला था शादी….

रायगढ़ । दिनांक 06.07.2022 को तमनार पुलिस द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में *आशुतोष पोर्ते पिता कार्तिक राम पोर्ते उम्र 22 वर्ष निवासी थानाक्षेत्र तमनार* को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
आरोपी युवक के विरूद्ध तमनार थानाक्षेत्र की किशोर बालिका कल *दिनांक 05.07.2022* को थाना तमनार में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । पीड़िता बताई कि दोनों का दो वर्ष पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था । आशुतोष शादी करूंगा कहकर पिछले साल जून माह में उसके दोस्त के बोर मकान में मर्जी के बगैर शारीरिक संबंध बनाया । उसके बाद पत्थलगांव ले जाकर और अन्य स्थानों पर भी शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण किया । इस साल जनवरी महीने में अपने मौसी के घर गई थी जहां करीब एक महीने रही, वापस गांव आने के बाद पता चला आशुतोष दूसरी लड़की से शादी कर रहा है । आशुतोष को फोन करने का प्रयास की नम्बर ब्लॉक कर दिया था, उसके दोस्त के माध्यम से मोबाइल पर बात की पर कोई जवाब नहीं दिया । उसे मिलने बुलाई तो उसके पिताजी आकर अपने समाज में शादी करो बोले, तब आशुतोष के दोस्त को कॉल कर उससे बात कर ऐसी हालत में लाकर जिंदगी बर्बाद कर दिये, थाने में शिकायत करूंगी कहने पर आशुतोष जहां शिकायत करना है करो कहकर शादी से इंकार कर दिया । पीड़िता के आवेदन पर आरोपी आशुतोष पोर्ते के विरूद्ध दुष्कर्म सहित पोक्सो एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे द्वारा आरोपी के सकुनत पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसने अपराध कबूल किया है । आरोपी को आज संगीन धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

