रायगढ़ मे फिर आ गया कोरोना दानव, मत लें हल्के मे, कोरोना का खतरा अभी टला नहीं : डॉ एसएन केसरी
रायगढ़ । बाजार हो या फिर कोई भी भीड़ वाली जगह पर लोग अब मास्क लगाने से परहेज कर रहे है तो संस्थानों में भी सैनेटाइजर की व्यवस्था कम हो गई है। जबकि अभी भी राज्य समेत जिले में सार्वजनिक स्थलों में मास्क लगाना अनिवार्य है। ऐसे में लोगों को खुद जागरूक होने की जरूरत है और यह समझने की भी कि कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे पैर पसारने के फिराक में जिसे हम सावधानी और सतर्कता बरतते हुए बढ़ने से रोक सकते हैं। डॉक्टर्स की मानें तो कोविड के समय और उसके ठीक बाद लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी थी लेकिन जैसे ही स्थिति सामान्य हुई लोग फिर से स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो गए। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर तक जिले में 17 कोविड के सक्रिय मामले हैं जिनमें 7 लोईंग व रायगढ़ शहरी क्षेत्र और पुसौर में 5-5 मामले हैं।
धीरे-धीरे कोविड के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिले से जुड़ती ओडिसा सीमा और रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग सेंटर फिर से शुरू कर दिया है। ताकि दीगर राज्य से आने वाले कोविड के संभावित मरीजों की पहचान की जा सके। इसके साथ ही जिले के हर पीएचसी और सीएचसी में कोविड टेस्ट की सुविधा है जहां 450-500 के करीब सैंपल औसतन वर्तमान में हर दिन जांच किये जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से कोविड का टीका लगाने और कोविड अनुरूप व्यवहार के पालन की अपील कर रहा है। कई लोगों का बूस्टर डोज छूटा है तो उन्हें घर-घर लगाए जाने की व्यवस्था है। वहीँ 18 से 59 साल वालों को निजी अस्पताल में बूस्टर डोज लगने हैं।
स्वास्थ्य विभाग की जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भावना महलवार कहती हैं: “बदलते मौसम में बीमारियां बढ़ने की सम्भावना भी बनी रहती हैं। जरा सी लापरवाही से बीमारियां लोगों को घेरना शुरू कर देती हैं। इस समय बच्चों और बूढ़ों को विशेष रूप से सावधानी बरतने की जरूरत है। इस मौसम में सर्दी, खांसी-जुकाम आम है, ऐसी स्थिति में घबराने की बजाय जागरूक रहने की आवश्यकता है। बदलते मौसम में कोरोना संक्रमण से बचाव बेहद जरूरी है। जिन लोगों ने कोविड का टीका और बूस्टर डोज नहीं लगवाया है वह समय रहते खुद को टीकाकृत कर अपने और अपने परिवार को कोविड संक्रमण से बचाएं।“
लक्षण दिखे तो तुरंत टेस्ट कराएं :डॉ. योगेश पटेल
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. योगेश पटेल बताते हैं: “ ऐसे लोग जिनमें सर्दी खांसी या कोरोना के लक्षण प्रतीत हों वह तुरंत इसकी जांच कराएं। वर्तमान में हर दिन 450-500 के करीब लोगों के कोविड जांच के सैंपल लिए जा रहे हैं। खतरा अभी टला नहीं क्योंकि एक बार फिर से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं भले ही इनकी रफ्तार अभी धीमे है पर इसे तेज होने में समय नहीं लगता यह बीते 2 साल के अनुभव के आधार पर मैं कह सकता हूं। मास्क का प्रयोग करें और सार्वजनिक स्थलों पर सतर्क रहिए। जिले के सभी ब्लॉकों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड टेस्ट हो रहा है।“
कोरोना का खतरा अभी टला नहीं : डॉ एसएन केसरी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी का कहना है: ” कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और कोविड टीका और उसका बूस्टर डोज जरूर लगवाएं। देश के साथ-साथ प्रदेश और रायगढ़ में भी संक्रमण की दर फिलहाल बढ़ रही है। भीड़भाड़ के स्थान पर जाने से पूर्व बिना संकोच के मास्क को अच्छे से लगाएं, नियमित साफ-सफाई रखें, हाथ को सैनिटाइज करें या नियमित रूप से साबुन से धोएं, किसी भी स्थान को हाथ न लगाएं। कोविड और बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही महंगी पड़ सकती है। इसलिए बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल जाकर चिकित्सक से संपर्क करें।”
इन बातों का रखें ख्याल
· सर्दी जुकाम होने पर चिकित्सक की सलाह लें
· हमेशा मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें
· घरों और अपने आसपास साफ-सफाई का ख्याल जरूर रखें
· फ्लू जैसे कोई भी लक्षण हो तो एहतियात बरतें
· सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें
· संक्रमण के प्रभाव में आए व्यक्ति से मिले हों तो जल्द कोविड जांच करा लें ..
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
