रायगढ़: एक और चोरी से सहमा रायगढ़,अब खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं लोग, चोर पुलिस के खेल मे चोर 2 कदम आगे, एक सरकारी मुलाजिम के घर का टूटा ताला…..
रायगढ़। गृहग्राम गए जिला पंचायत के क्लर्क के सरकारी क्वार्टर का अज्ञात तत्वों द्वारा ताला तोड़ते हुए आलमारी के लाकर से जेवर और कैश उड़ा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह वारदात शहर चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। चक्रधर थाने के ठीक पीछे केलो विहार कालोनी में सहायक उपनिरीक्षक जेपी निषाद के 3 बीएचके मकान से 58 हजार की चोरी की घटना को सुलझाने में पुलिस उलझी है कि क्षेत्र के लोचन नगर में एक सरकारी कर्मचारी के सूने आवास का ताला टूट गया है। जिला पंचायत कार्यालय में सहायक ग्रेड 3 के रूप में सेवारत उग्रसेन पटेल आत्मज धनुर्जय पटेल (41 वर्ष) परियोजना आफिस से लगे आरईएस जिला पंचायत के शासकीय कॉलोनी स्थित जी 1 में रहता है। विगत शुक्रवार सुबह उग्रसेन अपने सरकारी आवास में ताला जड़ते हुए बीवी बच्चों के पास गृहग्राम बरमकेला चला गया। रविवार सुबह उग्रसेन के पड़ोस में रहने वाले राजेन्द्र जोल्हे ने फोनकर सूचना दी कि उसके सूने मकान के मुख्य द्वार में ताला नहीं लगा है और वह खुला है।
ऐसे में उग्रसेन ने अपने दोस्त अमित सिदार को लोचन नगर भेजा तो उसने बताया कि दरवाजे के अलावे भीतर बेडरूम का ताला भी टूटा है और आलमारी खुली पड़ी है। फिर क्या किसी अनहोनी की आशंका होते ही उग्रसेन तत्काल बरमकेला से निकलकर अपने शासकीय आवास पहुंचा तो पाया कि उसकी गैरमौजूदगी को भांप अज्ञात चोरों ने कालोनी की दीवार फांदते हुए उसके घर चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग चुके थे। बदहवास उग्रसेन ने बेडरूम में बिखरे सामानों को देख खुली आलमारी की लाकर का जायजा लिया तो वहां पर्स में रखे चांदी का पायल, 3 अंगूठी, बिछिया, गारंटेड हार और साढ़े 5 हजार नगद गायब थे। चोरों ने लोहे के सब्बलनुमा हथियार से आलमारी के ताले को इस कदर तोड़ा कि वह अब किसी काम का नहीं रहा। सरकारी कॉलोनी में चोरी की इस वारदात से लोग अब असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। फिलहाल, जिला पंचायत कर्मचारी की शिकायत पर चक्रधर नगर पुलिस भादंवि की धारा 457, 380 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए छानबीन कर रही है।
- लैलूंगा सीएचसी बना एनक्यूएएस प्रमाणित पहला स्वास्थ्य संस्थान…टीमवर्क और मजबूत नेतृत्व से संभव हुई उपलब्धि, मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ.. - January 30, 2026
- रायगढ़: जल जीवन मिशन से केसरचुआ गांव तक पहुँचा स्वच्छ पेयजल..ग्रामीणों के जीवन में दिख रहा सकारात्मक बदलाव.. - January 30, 2026
- रायगढ़ : फीडिंग डिमांस्ट्रेटर व स्टाफ नर्स की भर्ती:11 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू.. - January 30, 2026
