सारंगढ़: चिरायु ने लौटाई परिवार मे खुशी, एडिनोटॉन्सिलाइटिस नामक बिमारी का मुफ्तऑपरेशन,6 वर्षीय कृति के पिता ने डॉक्टरों का जताया आभार….

IMG-20220629-WA0008.jpg

रायगढ़। कोसीर निवासी ललित जांगड़े की बेटी कृति जांगड़े 6वर्ष जिसे बार बार सर्दी खांसी की समस्या का सामना करना पड़ता था साथ ही कम सुनाई देने की समस्या व्याप्त थी। बदलते मौसम के साथ तबियत का खराब होना लगा रहता था। जिसे सारँगढ़ चिरायु टीम के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान प्राथमिकी तौर पर पाया कि बच्चे को एडिनोटॉन्सिलाईटिस नाम की बीमारी हो गयी है जिस वजह से इसे बार बार सर्दी खांसी जैसी समस्या हो रही है। सामु. स्वास्थ्य केंद्र सारँगढ़ (चिरायु) के अधिकारी डॉ. पी. डी.खरे ने स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल मेडिकल कालेज रायगढ़ के ई.एन.टी. विभाग में रिफर किया तथा डॉ. दिनेश पटेल (सर्जन) को वस्तुस्थिति से अवगत कराया।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. एल. सिदार और बी.पी.एम. इजारदार की कुशल मार्गदर्शन में इस बच्ची को शनिवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायगढ़ भेजकर इलाज का उचित प्रबंध किया गया। मेडिकल कॉलेज रायगढ़ के जूनियर डॉक्टरों की टीम ने भी लगभग आधे घण्टे तक केस हिस्ट्री लिया और समस्त प्रकार के जांच के बाद डॉ.दिनेश पटेल और डॉ. अशोक सिदार (एनेस्थेसियोलोजिस्ट) की टीम ने सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया।
कृति अभी कुशल है। पिता ललित कुमार ने भी चिरायु टीम सारँगढ़ के प्रति आभार प्रकट किया।

चिरायु टीम सारँगढ़ ने भी इसके पहले कृति जांगड़े के बड़े भैया प्रशांत का भी इसी प्रकार क्रोनिक एडिनोटॉन्सिलाईटिस नाम की बीमारी का ऑपरेशन करवाया था जो अभी स्वस्थ है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केशरी, नोडल डॉ .योगेश पटेल, जतन के समस्त कर्मचारी, सारँगगढ़ चिरायु टीम के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों के अथक प्रयास से ही यह कार्य सम्भव हो पा रहा है।

Recent Posts