Uncategorized

रायगढ़: त्रिकोणीय प्यार मे प्रेमी ने नाबालिक प्रेमिका को जबरजस्ती कीटनाशक प‍िलाकर की हत्या. मृत्यु से पहले अस्पताल में भर्ती किशोरी ने कागज़ मे लिखकर बताई घटना…..

रायगढ़। दिनांक 24.06.2022 को जहर सेवन की पीडिता 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को CHC लैलूंगा से गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रायगढ़ लाकर भर्ती कराया गया। बालिका को होश आया और वह बोलने में थोड़ी सक्षम हुई तो उसके गांव के लड़के नीलाम्बर सिदार (कथित प्रेमी) द्वारा जबरजस्ती जहर (कीटनाशक) पिलाना बताई। डाक्टर्स द्वारा इसकी जानकारी थाना कोतवाली को दिया गया जिसकी जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक/एसडीओपी धरमजगढ़ दीपक मिश्रा को मिलने अस्पताल पहुंचकर बालिका के परिजनों से घटना की जानकारी लिये, परिजन दिनांक 20-21/06/2022 से बालिका की तबियत खराब होना और स्वयं घटना से अनभिज्ञ होना बताएं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को चिकित्सकों से राय लेकर बालिका का मृत्युकालिक कथन कराने निर्देशित किए। टीआई मनीष नागर घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपने टीम के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे व डॉक्टर से बालिका का मृत्युकालीक कथन कराने के संबंध में चर्चा किए डॉक्टर बताएं कि बालिका कथन देने की स्थिति में नहीं है, तब बालिका ने कागज मांग कर पुलिस अधिकारी को घटना लिखकर दी जिसमें घटना दिनांक 20 जून को जंगल में आरोपी नीलांबर सिदार द्वारा जबरजस्ती जहर पिलाना बतायी, दुर्भाग्यवश दूसरे दिन दिनांक 25/06/2022 के शाम बालिका का अस्पताल में निधन हो गया। बालिका के परिजनों के कथन एवं बालिका द्वारा दिए लिखित कथन पर थाना कोतवाली में बिना नंबरी हत्या का अपराध आरोपी नीलाम्बर सिदार पर कायम कर थाना प्रभारी वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दिये। एडिशनल एसपी लखन पटले के मार्गदर्शन पर थाना कोतवाली व लैलूंगा की संयुक्त टीम बनाकर देर रात आरोपी को हिरासत में लेने छापेमारी कार्यवाही की गई। आरोपी नीलांबर सिदार को उसके गांव के बाहर से हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ कर आरोपी का मेमोरेंडम कथन लिया गया है। आरोपी नीलाम्बर सिदार (21 साल) लैलूंगा अपने मेमोरंडम कथन में बताया कि उसकी मृतिका के साथ प्रेम संबंध था जो मृतिका के घरवालों को पसंद नहीं था और वे मृतिका को उनके रिस्तेदार के घर रहने भेज दिये थे जो वापस गांव आ गई, इसी बीच तमनार की लड़की से प्रेम संबंध हुआ जिसे 15-20 दिन पहले पत्नी बनाकर रखा है जिसकी जानकारी लड़की को होने पर झगड़ा विवाद कर रही थी। दिनांक 20.06.2022 को लड़की (मृतिका) अपने मवेशी चराने के नाम पर घर से बोइरमुडा जंगल गई थी, जहां लड़की से मिला दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ और लड़की को गुस्से में Unitrin कीटनाशक पिला दिया । थोड़ी देर बाद लड़की अपने घर चली गई । लड़की देर शाम घर पहुंची बदहवास थी उल्टियां कर रही थी । बालिका की तबीयत बिगड़ता देख परिजन बालिका को 20-21 जून की दरमियानी रात सीएचसी लैलूंगा में भर्ती कराए लड़की की हालत गंभीर होता देख उसे दिनांक 24.06.2022 को रायगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 25 जून के शाम बालिका का मृत्यु हो गया। आरोपी नीलाम्बर को थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम क्राइम सीन बोइरमुडा जंगल लेकर गये, आरोपी की निशानदेही पर कीटनाशक Unitrin का डिब्बा, मृतिका के चप्पल की जप्ती किया गया है। आरोपी हत्या के अपराध में पुलिस हिरासत पर है, जिसे शीघ्र न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जावेगा। एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर,थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम,उप.निरीक्षक बलदेव साय पैंकरा,आरक्षक प्रमोद भगत,इलियास एवं कोतवाली की टीम की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *