“कलम रख मशाल उठा” आंदोलन के परिपेक्ष में फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा का 18 जून को रायगढ़ आगमन….बैठक में देय तिथि से महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता हेतु 29 जून को होने वाली जिलास्तरीय महारैली की बनेगी रणनीति…..

रायगढ़ :- *केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांगो को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन की प्रांतीय एवं जिला स्तरीय बैठकों का दौर जारी है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा जी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सतीश मिश्रा जी तथा प्रांताध्यक्ष संचानालायीन ( विभाग अध्यक्ष) शासकीय कर्मचारी संघ रायपुर रामसागर कौसले जी का आज 18 जून को जिला शाखा रायगढ़ की जिलास्तरीय बैठक में आगमन होने जा रहा है।



छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ की बैठक 18 जून को दोपहर 2:00 बजे कृषि सभाकक्ष कार्यालय उपसंचालक कृषि परिसर रायगढ़ में आहूत की गई है। उल्लेखनीय है कि, कर्मचारी हित में कर्मचारी हेतु किए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन की द्वितीय चरण में 29 जून को जिला स्तरीय महारैली प्रस्तावित है,जिसकी रणनीति बनाने के लिए प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा जी उक्त बैठक में विशेष रूप से शामिल होंगे। कर्मचारी हित में कर्मचारियों के लिए किए जा रहे इस व्यापक संघर्ष “कलम रख मशाल उठा” के तहत 29 जून 2022 को सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय रायगढ़ में महारैली एवं 25 जुलाई 2022 से 29 जुलाई 2022 तक 5 दिवस का अवकाश लेकर जिला तहसील विकासखंड स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाना है। उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मात्र 22% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ता दे रही है. शासकीय कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता नहीं देने से प्रदेश के कर्मचारियों अधिकारियों प्रति माह हजारों रुपए का आर्थिक नुकसान हो रहा है इससे प्रदेश के कर्मचारियों अधिकारियों में असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के संरक्षक डॉ डी.आर. प्रधान, मनोज कुमार पांडेय,संयोजक शेख कलीमुल्लाह, सचिव अनिल यादव, कोषाध्यक्ष डॉ माधुरी त्रिपाठी,प्रवक्ता आशीष रंगारी, सहसंयोजक गोविंद परधान, रवि गुप्ता, भागवत कश्यप, महासचिव धर्मेंद्र बैस, उमेद राम पटेल, विष्णु यादव, लंबोदर पटेल, संगठन सचिव पीसी साहू,रति दास महंत, राजेश तिवारी, भुनेश्वर पटेल प्रचार सचिव रूपलाल सिद्धार्थ, नरेंद्र पर्वत, संजीव सेठी,अनिल मोदी,सह सचिव कमल सिदार,राम कुमार चौहान सहित छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ से सम्बद्व पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन से संबंधित समस्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों व सम्मानीय सदस्यों से अपील की है कि 18 जून 2022 को जिलास्तरीय बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित हों, ताकि प्रांतीय पदाधिकारियों की गरिमामयी विशेष उपस्थिति में चर्चा- परिचर्चा उपरांत जिले में 29 जून को प्रस्तावित महारैली को शत-प्रतिशत सफल बनाने की रणनीति तैयार की जा सके।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

