बिग ब्रेकिंग रायगढ़ : यूट्यूब के सहारे रायगढ़ के वनांचल क्षेत्र मे ग्रामीणों ने लाया रौशनी…फिल्म स्वदेश की तर्ज पर ग्रामीणों ने झरने में टरबाइन लगाकर बना दी बिजली…
रायगढ़: पानी से बिजली पैदा करने की कहानी आप लोगों नें अक्सर सुनी होगी साथ ही पिक्चरों में देखी होगी लेकिन यह हकीकत में तब्दील होती दिखाई दे रही है, कहते हैं ना आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है जी हां ऐसा ही कुछ कर दिखाया हैं रायगढ़ के आदिवासी
विकासखंड कहे जाने वाले धर्मजयगढ़ के घनें पहाडियों के बीच बसे बोर्लाझरिया में रहनें वाले राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवाओं और ग्रामीण सहित जनप्रतिनिधियों नें।

ग्रामीणों ने झरने के पानी से बिजली उत्पन्न कर ली है, पढ़ कर अजीब लग रहा है न लेकिन ये कहानी नहीं बल्कि हकीकत है । धरमजयगढ़ के जनपद अध्यक्ष पुनित राठिया ने बताया कि गांव के ग्रामीणों ने गांव तक बिजली कैसे पहुंचे इसकी खोज यूट्यूब से की जिसके बाद यूट्यूब में देखा कि पानी के माध्यम से बिजली उत्पन्न की जा सकती है फिर क्या ग्रामीणों ने यूट्यूब के लिंक में दिए नंबर से संपर्क साधा और फोन लगाया, फोन लगा सीधा अमेरिका और फिर महीने भर पहले अमेरिका की टीम गांव पहुंची बिजली उत्पन्न करने के लिए मशीनें बताई और ग्रामीणों को मशीन खरीदने के लिए पैसे भी दिए ।
साल भर की लगन, महीने भर की मेहनत और सप्ताह भर की कोशिश नें आखिर कार गांव में बिजली ला ही दिया, पुनित राठिया नें साथ ही बताया की ग्राम पंचायत के सचिव व डी एस मालिया की गांव में बिजली उत्पन्न करने में विशेष योगदान है, अभी मशीन छोटी है लगाई गई है कुछ दिन बाद बड़ी मशीन लगाई जाएगी जिसके बाद अंधेरे में रहनें वाले, अपने गांव में बिजली ही नहीं देखेंगे बल्कि अब ग्रामीण घरों में फ्रिज कुलर पंखे टीवी भी चलाएंगे। पहाड़ के ऊपर 25 पहाड़ी कोरवा परिवार रहती है, जिनकी जनसंख्या 130 के करीब है ।


- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
