निमोनिया से अपने बच्चों को बचाने लगवाये टीका…4000 का टीका लगेगा मुफ़्त.. पढ़िए पूरी खबर…

1140-pneumonia-vaccine.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़

हर मंगलवार और शुक्रवार को शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में लगाया जाता है टीका…

रायगढ़, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत न्यूमोकोकल कॉन्जूगेट वैक्सीन (पीसीभी) की शुरूआत राज्य में 14 जून 2021 से प्रारंभ किया जा चुका है। जिले में भी प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (भीएचएनडी)के समस्त नियमित टीकाकरण सत्र, समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों में यह वैक्सीन लगाया जाना है, साथ ही जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी यह वैक्सीन अवकाश दिवस को छोड़कर प्रतिदिन लगाया जायेगा। राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार (पीसीभी) वैक्सीन की प्रथम खुराक को पेन्टावेलेंट वैक्सीन के प्रथम खुराक के साथ में ही लगाया जाना है। न्यूमोकोकल बीमारी जिसे न्यूमोकोकस भी कहा जाता है, उसका संक्रमण भी नवजात बच्चों में सांस के रास्ते ही फैलता है। इसका प्रथम डोज करीब 4 हजार रूपये का होता है। पहली बार सरकार इसे नवजात बच्चों को नि:शुल्क लगाने जा रही है। दरअसल, इस वैक्सीन का पहला डोज डेढ़ माह यानी 06 सप्ताह के नवजात शिशुओं को लगाया जाता है। इसके 14 सप्ताह बाद दूसरा डोज एवं 09 महीने के बाद तीसरा डोज लगाया जाता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केसरी ने सभी अभिभावकों से टीकाकरण सत्रों या स्वास्थ्य केन्द्रों मे जाकर अपने बच्चों को (पीसीभी) वैक्सीन लगवाने हेतु आव्हान किया है।

Recent Posts