लैलूंगा के पोकडेगा में मिले अधजले शव मामले में अज्ञात आरोपी पर हत्या का अपराध दर्ज….
रायगढ़ । दिनांक 03.05.2022 को थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोकडेगा में अज्ञात पुरूष उम्र करीब 25-30 वर्ष का शव काजू बाड़ी जंगल में अधजले अवस्था में मिला । घटना के संबंध में लैलूंगा थाना प्रभारी द्वारा सूचनाकर्ता ग्राम कोटवार झंगलूराम चौहान की सूचना पर मर्ग पंचानामा, पीएम कार्रवाई बाद अज्ञात आरोपी पर हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
घटना के संबंध में जांच के लिये मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक प्रवीण मिंज को ग्राम कोटवार बताया कि उसे सुबह गांव केशव यादव फोन करके बताया कि पोकडेगा काजू बाड़ी जंगल में कोई अज्ञात व्यक्ति का लाश पड़ा हुआ है पूरा शरीर जल गया है कोई पहचान में नहीं आ रहा है । तब गांव के लोगों के साथ पोकडेगा काजू बाड़ी जंगल जाकर देखा तो काजू बाड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 25-30 साल का शव जला हुआ था । मृतक व्यक्ति कहां का है, कौन है कोई पता नहीं चला है, गांववालों को शंका है कि अज्ञात आरोपी द्वारा कहीं बाहर घटना घटित कर यहां लाकर जला दिया गया है । मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है, मृतक के फोटोग्राफ्स सभी थाना, चौकियो को प्रेषित कर मृतक के वारिसानों का पता लगाया जा रहा है । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर लैलूंगा पुलिस सभी पहलुओं पर घटना की सूक्ष्मता से जांच कर रही है ।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
