जनहितकारी बजट पेश होने की खुशी में एनएसयूआई सरिया (रायगढ़) ने आज आतिशबाजी और मिठाई बांट कर खुशी का किया इजहार…

IMG-20220310-WA0024.jpg

एनएसयूआई रायगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नितिन पाणिग्राही ने छात्रों और युवाओं, शिक्षकों कौर आम जनता को दी बधाई

रायगढ़। कल माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने विधानसभा में बजट पेश किया और छत्तीसगढ़ के जनता के लिए अनेक जनहितैषी फ़ैसले लिये है जिससे प्रदेश के जनता में ख़ुशी का लहर हैं, जिसको देखते हुए एनएसयूआई छ ग प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी के निर्देशानुसार आज एनएसयूआई सरिया के द्वारा छात्रों,युवाओं,शिक्षकों और आमजन में मिठाई बाट कर और आतिशबाजी करके बधाई दिया।

स्थानीय युवाओं के पीएससी व्यापमं के फीस की माफी, कर्मचारियों के पेंशन बहाली, किसानों हेतु 5 एचपी तक के पंपो को निःशुल्क विद्युत आपूर्ति, भूमिहीन मजदूरों के भत्ते में वृद्धि, 32 हिंदी माध्यम स्कूल आत्मानंद योजना तहत, शासकीय अधिवक्ताओं और जनप्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि आदि सर्वहारा वर्ग के लिये लिए गए फैसले निश्चित ही जनहित के लिए हैं। एनएसयूआई रायगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष नितिन पाणिग्राही के साथ रोशन, सुमित, अमित, फरजान, समीर, सौरभ, आदित्य, अभिलाष, आकाश, जितेंद्र, भूपति, दिनेश , अमृत, अजय सहित तमाम छात्रों ने मिलकर भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया है

Recent Posts