रायपुर:-पांच टंकियों से आज नहीं होगी पानी की सप्लाई.. ये इलाके होंगे प्रभावित….

nalP.jpg

रायपुर। राजधानी की पांच टंकियों से आज शाम पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। मेंटनेंस के काम के चलते पानी की आपूर्ति नहीं होगी।

अमृत मिशन योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम किया जाएगा।

रामनगर, कबीरनगर, कोटा, जरवाय और गोगांव इलाके प्रभावित रहेंगे। इंटरकनेक्शन कार्य के कारण 10 घंटे का शटडाउन रहेगा।

टंकियों से शुक्रवार की शाम से पानी सप्लाई फिर से शुरू हो जाएगी।

Recent Posts