महानदी का सीना छलनी करने वालों पर कहर बनकर बरपे विवेक पाटले..4 गिरफ़्तार बाकी माफ़ियाओं में मचा हाहाकार….

रायगढ़। एक कहावत भारत मे प्रशिद्ध है कि “सौ सोनार का एक लोहार का” सारंगढ़ जैसे संवेदनशील नगर में नगरपालिका चुनाव को शांति पूर्ण निपटाने के बाद थाना प्रभारी विवेक पाटले ने खनन माफियाओं पर नकेल कसने शुरू कर दिये हैं। पुलिस अधिक्षक रायगढ के द्वारा पूर्व में अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही करने का आदेश दिया गया था तथा एसडीओपी प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर थाना सारंगढ प्रभारी विवेक पाटले एवं स्टाफ द्वारा अवैध रेत परिवहन पर चेक कर विधीवत कार्रवाई की गयी है। जिसमे 5 अवैध रेत तस्करी करने वाले 5 ट्रैक्टर वाहनों को जप्त किया गया है। विश्वस्त सूत्रों से थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुवी थी कि कुछ लोग अवैध तरीके से रेत खनन और परिवहन कर प्रशासन को चुना लगा रहे हैं जिस पर थाना प्रभारी विवेक पाटले और उनकी टीम ने मौके वारदात पर पहुंचकर 5 ट्रैक्टर को रेत सहित जप्त कर विधिवत कार्रवाई की है।
थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार
1. शिव नाथ भारती पिता सुरज लाल भारती उम्र 20 वर्ष साकिन बरभाठा थाना कोसीर का ट्रेक्टर आयशर 242।
2. दुश्यंत चन्द्रा पिता संतोष चन्द्रा उम्र 31 साल साकिन बडे गंतुली थाना कोसिर का आयसर ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 13 डब्लु 2986 ।
3. ट्रेक्टरचालक पुरन निराला पिता घसिया निराला उम्र 33 वर्ष साकिन हिर्री थाना सारंगढ का सोल्ड पावर ट्रेक ट्रेक्टर।
4. दिलीप मिरी पिता हरीशंकर मिरी उम्र 25 वर्ष साकिन बरभाठा थाना कोसिर का लाल रंग आयशर ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 13 युएच 7166।5. भुपेन्द्र कुमार टंण्डन पिता महेत्तर लाल उम्र 29 साल साकिन भेडवन का निला रंग स्वराज ट्रेक्टर सीजी 13 युई 2890 के विरूद्ध अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर विधिवत धारा 102 जाफौ के तहत जप्त कर कार्यवाही कर खनिज विभाग को सुपूर्द किया गया है।
- बिग ब्रेकिंग :धान मंडी मे चल रहा था ‘कांटा मारने का खेल 2 कर्मचारियों तत्काल निलंबित.. - December 16, 2025
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025

