रायगढ़: सहायक रिटर्निग ऑफिसर और कांग्रेस प्रत्याशी पर दर्ज हो अपराध- आशीष उपाध्याय..संपन्न चुनाव अवैध रिट पिटिशन दायर करेगी जोगी कांग्रेस- प्रिंकल दास…

IMG-20220110-WA0006.jpg

रायगढ़। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) रायगढ़ ने विगत नगर पालिका निगम उप चुनाव के संबंध में शासन प्रशासन सहायक रिटर्निंग ऑफिसर या मुक्त प्रक्रिया में सम्मिलित कर्मचारियों पर यह आरोप लगाया है, कि निष्पक्ष चुनाव ना कराकर कांग्रेस के कार्यकर्ता की हैसियत से कांग्रेस की सुविधा के अनुसार चुनाव को अवैध और अपराधिक प्रक्रिया के तहत संपन्न कराया है। जिला अध्यक्ष आशीष उपाध्याय ने स्थानीय प्रशासन सरकार मंत्री एवं विधायकों एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ओ पर यह आरोप लगाया है कि उन्होंने वार्ड नंबर 25 की प्रत्याशी सपना सिदार को एक अवैध और फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ने की सुहुलियत प्रदान करने का अपराध किया है । जिसमें स्थानीय सहायक निर्वाचन अधिकारी ने पूरी तरह से कांग्रेसी कार्यकर्ता की तरह भूमिका अदा कि है। *जिलाअध्यक्ष ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सपना सिदार निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जो जाती प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया है वह 9 /10 /2019 को जारी किया गया था जो कि दिनांक 11 /10 /2019 को निरस्त हो चुका था सपना सिदार ने*एक फर्जी दस्तावेज जो कि सही नहीं था उसे सत्य के रूप में प्रयोग करते हुए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की मदद से एवं उससे सांठगांठ कर बिना पात्रता की सामान्य जाति की होते हुए भी ओ बी सी की सीट पर चुनाव लड़ लिया ,उक्त प्रकार अपराध में सरकार के मंत्री विधायक व उनके रसूखदार लोगों का हाथ है जिसके कारण सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बाबू और नामांकन प्रक्रिया में उपस्थित जिम्मेदार अधिकारियों ने सुबूत जानबूझकर फर्जी प्रमाण पत्र को सही बताते हुए चुनावों लड़ने के अनुमति प्रदान कर दिया । इस तरह शासन प्रशासन ने मिलकर धन-बल और प्रभाव का प्रयोग कर चुनाव को प्रभावित किया है और लोकतंत्र की हत्या कर दी जिसके संबंध में जनता*कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे ) ने पुलिस अधीक्षक रायगढ़ जिला कलेक्टर निर्वाचन अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत कर दिया है। यदि उक्त आवेदनों में कोई कार्यवाही नहीं होती है, तो जोगी कांग्रेस इस संबंध में उग्र आंदोलन करेगी तथा उक्त अपराध में*जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में अपराधिक प्रकरण दर्ज कराएगी।इस दौरान जिलाध्यक्ष आशीष उपाध्याय ने कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा निष्पादित शपथ पत्र दिनांक 25/ 11 /2021 को दिखाते हुए बताया कि स्वयं सपना ने अपने बारे में बंगाली हो ना बताया है जिससे यह प्रमाणित था कि सपना एक ओबीसी कैटेगरी में नहीं और ऐसी परिस्थिति में यह प्रमाणित है कि सपना सिदार ने रूलिंग पार्टी के इशारे और शह पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं संगलन अधिकारी कर्मचारियों के साथ साठगांठ करते हुए जानबूझकर अपराधिक तरीके से चुनाव लड़ा है, जिसके लिए सपना सिदार सहित जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध अपराध दर्ज होना चाहिए

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला उपाध्यक्ष प्रिंकल दास ने प्रेस को संबोधित करते बताया कि चुनाव में जिला प्रशासन और निर्वाचन ने और एक बड़ी धांधली करते हुए*चुनाव करा दिया है वास्तव में जब कभी चुनाव तिथि घोषित होती है तो उक्त चुनाव तिथि के उपरांत पुनःरिक्छित मतदाता सूची भी जारी होती है मध्य प्रदेश नगर*पालिका निर्वाचन नियम 1994 की धारा 8 (2) के तहत यह सूची एक साल तक प्रवृत्त रहती है ,जब कभी उपचुनाव होता है तो फिर से समस्त वार्ड की मतदाता सूची पुनरीछीत होती है क्योंकि किसी वार्ड*के लिए नगर निगम क्षेत्र का किसी भी वार्ड का निवासी चुनाव लड़ सकता है*जबकि इस वार्ड उपचुनाव में संपूर्ण मतदाता सूची पुनरक्षित नहीं हुई इसलिए हर किसी के लिए चुनाव लड़ना संभव नहीं हुआ क्योंकि उसके वार्ड की मतदाता सूची पुनरीक्षत ही नहीं हुई शासन की मंत्री विधायकों के इशारे पर आम नागरिकों को चुनाव ना लड़ पाने का एक कुचक्र चल रहा है इस प्रकार से पूरा चुनाव ही अवैध तरीके से कराया गया है पुरे तरीके से धन बल और राजनेतिक बल का प्रयोग किया गया है ,यह चुनाव ही रद्द हो जाने लायक है। अभी वर्तमान जिला पंचायत चुनाव की लिए भी ऐसी प्रक्रिया की जा रही है इस संबध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ द्वारा अपने लीगल पैनल से माननीय उच्च न्यायालय में रिट पिटिशन दायर किया जाएगा।

प्रेस को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आशीष उपाध्याय ने कहा कि सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नामांकन फॉर्म देते समय जाति प्रमाण पत्र की जांच करता है जांच कर लेने के उपरांत ही नामांकन फार्म दिया जाता है एक फर्जी जाती प्रमाण पत्र धारक को ओ बी सी केटेगरी में प्रमाण पत्र मात्र 2500 रू में जारी कर दिया गया।
जबकि यदि नियम से करवाई किया जाता तो वह तो फार्म की पात्रता ही नहीं रखती इस संबंध में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर चुनाव निरस्त किए जाने की कार्रवाई होनी चाहिए

प्रेस वार्ता के दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष आशीष उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष प्रिकल दास लोकसभा अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता एवं अजीत जोगी महिला मोर्चा अध्यक्ष पायल राजपूत अजीत जोगी युवा मोर्चा ग्रामीण जिला अध्यक्ष जय सोनी उपस्थित रहे

Recent Posts