नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा लैलूंगा ब्लाक के कुंजारा एकलव्य कम्प्यूटर सेंटर में तीन माह का युवाओं के लिए प्रारंभ किया गया निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण….

IMG-20211231-WA0016.jpg

रमेश चौहान

रायगढ़ :- नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा लैलूंगा ब्लाक के कुंजारा में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महिलाओं के कौशल उन्नयन कार्यक्रम के तहत युवाओं को तीन माह का निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। रायगढ़ जिला के युवा अधिकारी श्री चन्द्र भूषण चौबे जी के मार्गदर्शन एवं तत्वधान में लैलूंगा ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश चौहान, चंदन पटेल एवं कुंजारा के भूतपूर्व सरपंच, महोदय के द्वारा नारियल, अगरबत्ती, फूल से पूजा करते हुए रिबन काट के तीन माह का कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए युवाओं को छोटा सा सेमिनार करवाया जानकारी देकर उनको मार्गदर्शन किया। भूतपूर्व सरपंच महोदय एवं पंच ग्राम पंचायत कुंजारा के
कम्प्यूटर ट्रेनर, सह शिक्षक,के द्वारा उनको मार्गदर्शन करते हुए उनके भविष्य के लिए ऐसे निरंतर पढ़ाई करते रहे कहकर

*नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ को धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने हमारे लैलूंगा ब्लाक के निर्धन युवाओं के लिए अच्छी निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रारंभ कि*। कम्प्यूटर ट्रेनर आशीष सर,सोनू सर, ईश्वर सर के द्वारा लैलूंगा के कुंजारा एकलव्य कम्प्यूटर सेंटर में निशुल्क तीन माह का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। जिसमें 25 युवाओं को चयनित कर तीन माह का निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Recent Posts