सारंगढ़:-बचपन स्कूल सारंगढ़ में धूमधाम से मनाया गया बालदिवस.. नौनिहालों के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ने मोहा सबका मन…

IMG-20211115-WA0078.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। सारंगढ़ के रानीसागर में स्थित “बचपन स्कूल” में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बालदिवस मनाया गया। जहां छोटे-छोटे बच्चों के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ने उपस्थित नगरवासियों का मन मोह लिया।
इसके अलावा बच्चों के लिए अन्य मनोरंजक खेल और प्रतियोगिता रखा गया था। उपरोक्त कार्यक्रम में शहर में गणमान्य नागरिकों के अलावा शिक्षक और पालकगण उपस्थित थे। सभी ने बच्चों के साथ समय बिताया तथा स्वयं भी बच्चे बनकर भागीदार भी बने।

Recent Posts